12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों में 30 जून तक कक्षाएं निलंबित रखने की सिफारिश

पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (Vice chancellors) ने सरकार से कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) और चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजर कक्षाओं का निलंबन 30 जून तक जारी रखने की सिफारिश की है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (Vice chancellors) ने सरकार से कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) और चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजर कक्षाओं का निलंबन 30 जून तक जारी रखने की सिफारिश की है. कुलपतियों ने शुक्रवार को इस संबंध में हुई बैठक में यह निर्णय लिया.

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य ने बताया कि परिसरों में अकादमिक गतिविधियां 30 जून तक निलंबित रहेंगी. उपाचार्य परिषद (बंगाल कुलपति परिषद) ने पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) से यह सिफारिश की है. वह इस निकाय के सचिव भी हैं.

Also Read: एक जून से धार्मिक स्थलों के खोले जाने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ममता सरकार की जल्दबाजी व जोखिम भरा है ये कदम

एक अन्य कुलपति ने बताया कि बैठक में परिसरों को फिर से खोलने के मद्देनजर अकादमिक कैलेंडर में बदलाव, अंतिम वर्ष के आखिरी सत्र की परीक्षाएं आयोजित कराने के उपायों और चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अनुपालन के तरीकों पर भी चर्चा की गयी.

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय प्रशासन को परिसर फिर से खोलने की संभावित तारीखें तय करने को कहा है और इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को कुलपति परिषद की सिफारिशों का इंतजार रहेगा. विश्वविद्यालय ही अंतिम वर्ष के आखिरी सत्र की परीक्षा आयोजित करने की तारीख तय कर उच्च शिक्षा विभाग को उसके अनुसार सूचित करेंगे.

Also Read: राज्य की अनुमति के बगैर ट्रेनों को भेजने पर ममता बनर्जी ने जतायी नाराजगी, प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

राज्य सरकार ने 27 मई को घोषणा की थी कि चक्रवात के कारण स्कूल भवनों को हुए नुकसान के कारण आगामी 30 जून तक राज्य के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा कुछ शैक्षणिक भवनों में कोरेंटिन सेंटर बनाये गये हैं. मंत्री ने विश्वविद्यालय फिर से खोलने और अकादमिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन पर छोड़ दिया है. कुलपति परिषद में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी 20 विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें