22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बदला भी होगा, बदलाव भी होगा’ स्लोगन के साथ ममता सरकार को घेरेगी बंगाल भाजपा

वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए ‘बदला भी होगा और बदलाव भी होगा’ का नारा दिया है.

कोलकाता : 34 वर्षों के वाम मोर्चा शासन को हटाने के लिए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव के पहले ‘बदला नहीं, बदलाव’ का नारा दिया था, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए ‘बदला भी होगा और बदलाव भी होगा’ का नारा दिया है.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के फेसबुक एकाउंट व भाजपा के मीडिया वाट्सएप में फोटो पोस्ट किया गया है. इसमें पश्चिम बंगाल (West Bengal) का नक्शा के साथ श्री घोष की तस्वीर है और उस तस्वीर के पास बांग्ला में लिखा हुआ है ‘बदलाउ होबे, बदलउ होबे’( बदला भी होगा, बदलाव भी होगा) का नारा लिखा हुआ है. श्री घोष के इस पोस्ट से राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पश्चिम मेदिनीपुर (West Medinipur) के दांतन में भाजपा कार्यकर्ता पवन जाना की हत्या के आरोप लगे थे. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विश्वप्रिय रायचौधरी ने कहा कि अभी तक भाजपा के 105 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है. इस विकट परिस्थिति में जब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) फैली हुई है. चीन के विश्वासघात से पूरा देश आक्रोषित है. वैसी स्थिति में ‍भी तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक हिंसा से परहेज नहीं कर रही है.

Also Read: केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री ने आत्मनिर्भर भारत की ली शपथ, कहा- चीन का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी उत्पादों का करें इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) किसी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती है, लेकिन यदि हम पर कोई हमला करता है, तो उसे छोड़ेंगे नहीं. भाजपा शांति पर विश्वास करती है और राजनीतिक हिंसा के सख्त खिलाफ है, लेकिन यदि कोई भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं को कमजोर समझता है, तो उसे अपने भ्रम को समाप्त कर लेना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की कुल 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है. अब भाजपा की निगाहें विधानसभा पर टिकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता की वर्चुअल जन संवाद में तृणमूल को राज्य से हटाने का आह्वान भी किया था.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें