11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी कार्यालय की जगह पंचायत चुनाव का प्रचार करने बर्दवान पहुंची सायोनी घोष, पत्र भेज कर इडी काे दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस की नेता सायोनी घोष पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए प्रचार में व्यस्त होने के कारण आज इडी के अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुई. पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज इडी कार्यालय में तृणमूल की युवा नेता सायोनी घोष को पेश होना था. लेकिन वह पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के कारण इडी कायार्लय नहीं गई. उन्होंने इडी को पत्र भेज कर सूचित किया था कि चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण वह बुधवार को इडी कार्यालय नहीं जा सकेंगी.

11 जुलाई के बाद जितनी बार इडी मुझे बुलाएंगे, मैं जाऊंगी

वहीं बुधवार को सायोनी घोष बर्दवान के गलसी में चुनाव प्रचार करती हुई नजर आई. इस दाैरान उन्होंने कहा कि मैंने इडी को दस्तावेज भेज दिए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो वर्चुअली शामिल हो जाउंगी. वोटिंग में सिर्फ दो दिन बचे हैं. पार्टी के युवा अध्यक्ष के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं पंचायत चुनाव प्रचार का हिस्सा बनूं. सायोनी घोष का कहना है कि 11जुलाई के बाद जितनी बार इडी मुझे बुलाएंगे, मैं जाऊंगी.

Also Read: इडी के बाद अब सीबीआई की नजर में हैं सायोनी घोष, जल्द कर सकती है उनसे पूछताछ
पत्र भेजकर सायोनी  घोष ने इडी को दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस की नेता सायोनी घोष पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए प्रचार में व्यस्त होने के कारण आज इडी के अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुई. पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह जानकारी दी. कुणाल घोष ने कहा, सायोनी घोष ने इडी को एक पत्र भेजकर आज उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने में असमर्थता जतायी है क्योंकि वह पंचायत चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में व्यस्त हैं.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये आज भी सायोनी घोष नहीं करेंगी प्रचार, जानें क्या है वजह
सायोनी घोष ने इडी के कहने पर करीब 530 पृष्ठों का दस्तावेज भेजा

राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनावों के लिए मतदान होना है और चुनावों के लिए प्रचार अभियान गुरुवार को खत्म होगा. वहीं जांच के सिलसिले में 30 जून को सायोनी इडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुई थीं और उन्हें बुधवार को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था. कुणाल घोष ने कहा, सायोनी ने इडी को भेजे पत्र में कहा है कि वह चुनावों के बाद उसकी जांच में सहयोग करने के लिए उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि सायोनी घोष ने इडी के कहने पर करीब 530 पृष्ठों का दस्तावेज भेजा है.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : इडी कार्यालय की जगह पंचायत चुनाव का प्रचार करने बर्दवान पहुंची सायोनी घोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें