13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला फुटबाॅल खिलाड़ियों को मिलेगा वेतन, AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे का ऐलान

महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें वेतन देने के अलावा पुरुष खिलाड़ियों को जो भत्ता मिलता है, उसी के बराबर भत्ता देने की योजना है. मौजूदा समय में पुरुष व महिला फुटबाॅल खिलाड़ियों को मिलने वाले पारिश्रमिक में काफी अंतर है. इसे दूर किया जायेगा.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष चुने जाने के बाद कल्याण चौबे ने गुरुवार को कोलकाता में आयोजित अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में भारतीय फुटबाॅल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के कई प्रयास शुरू करने का ऐलान किया.

स्कूलों में फुटबॉल की ट्रेनिंग

उन्होंने कहा कि इसके तहत जहां स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल की ट्रेनिंग, महिला फुटबाॅल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने व विभिन्न घरेलू व राष्ट्रीय मैचों का आयोजन करने के साथ-साथ खिलाड़ियों को विदेशों से अनुभव लेने के लिए उन्हें वहां भेजने जैसी योजनाएं भी शामिल हैं.

Also Read: AIFF के नये अध्यक्ष बने कल्याण चौबे, 85 साल बाद कोई खिलाड़ी बना प्रेसिडेंट, ये है नयी कार्यकारी समिति
पुरुष खिलाड़ियों के बराबर भत्ता देने की योजना

श्री चौबे ने कहा कि महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें वेतन देने के अलावा पुरुष खिलाड़ियों को जो भत्ता मिलता है, उसी के बराबर भत्ता देने की योजना है. मौजूदा समय में पुरुष व महिला फुटबाॅल खिलाड़ियों को मिलने वाले पारिश्रमिक में काफी अंतर है. इसे दूर किया जायेगा.

भारतीयों की सुविधा के लिए कतर जायेगा प्रतिनिधिमंडल

कल्याण चौबे ने कहा कि इस बार कतर में हो रहे फुटबाॅल विश्वकप को कवर करने जाने वाले पत्रकारों व दर्शकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी वहां भेजा जायेगा. श्री चौबे ने कहा कि भारतीय फुटबाॅल को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है.

Also Read: AIIF Polls: एआईएफएफ को मिलेगा पहला ‘खिलाड़ी’ अध्यक्ष, भूटिया पर चौबे का पलड़ा भारी
भारत के 16 लाख स्कूलों में फुटबॉल ग्राउंड

यही वजह है कि फीफा ने जब भारत पर प्रतिबंध लगाया, तो केंद्र सरकार तुरंत सक्रिय हुई और महज 10 दिनों में भारत को प्रतिबंध से मुक्त करवा लिया. श्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार की देशभर में तकरीबन 16 लाख स्कूल ऐसे हैं, जिनके पास फुटबाॅल ग्राउंड हैं. ऐसे में मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा इन स्कूलों में पीटी की कक्षा के समय उन्हें प्रशिक्षण देने की योजना है.

स्कूलों में देंगे फुटबॉल का प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ स्कूलों को लेकर यह योजना शुरू की जायेगी. इसके बाद धीरे-धीरे स्कूलों की संख्या बढ़ायी जायेगी. कल्याण चौबे ने कहा कि वह क्लब व राज्य स्तर पर फुटबाॅल को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही रणनीति बनायेंगे, जिसमें क्लबों के साथ-साथ इंडियन फुटबाॅल फेडरेशन, राज्य सरकार व क्लबों के प्रतिनिधियों से भी सलाह ली जायेगी.

फुटबॉल में पहचान नहीं बना पाया भारत

उन्होंने कहा कि इतना बड़ा देश होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम आज तक फुटबाॅल में अपनी पहचान नहीं बना पाये. इस कमी को दूर करना होगा. श्री चौबे ने कहा कि अंडर-15 अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल विश्वकप भारत में आयोजित कराने के बारे में भी विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें