20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा,आरपीएफ सतर्क

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर लगातार दो बार पथराव की घटनाओं के बाद इसकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है.आरपीएफकर्मियों की तैनाती मार्ग में पड़ने वाले सैंथिया, बोलपुर और अहमदपुर रेल मार्ग पर की गयी है.

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर लगातार दो बार पथराव की घटनाओं के बाद इसकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों घटनाएं पूर्वोतर सीमांत रेलवे में हुईं. इसके बाद जहां पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एनजेपी में सतर्कता बढ़ा दी गयी है, तो वहीं, हावड़ा मंडल के कुछ इलाकों में भी आरपीएफ को सतर्क किया गया है. पूर्व रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त परम शिव ने बताया कि वंदे भारत की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. कारशेड से लेकर प्लेटफॉर्म आने और हावड़ा स्टेशन से रवानगी तक कड़ी नजरदारी होती है. जहां तक वंदे भारत एक्सप्रेस का सवाल है, तो ट्रेन के प्रारंभ स्टेशन से लेकर पूर्व रेलवे एरिया के अंतर्गत रेल मार्ग पर भी सतर्कता बरती जा रही है.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव,घटना की जांच में जुटा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, भाजपा व तृणमूल में ठनी
आरपीएफ को किया गया  सतर्क

आरपीएफकर्मियों की तैनाती मार्ग में पड़ने वाले सैंथिया, बोलपुर और अहमदपुर रेल मार्ग पर की गयी है. परम शिव ने बताया कि जब ट्रेन इस एरिया से गुजरती है, तो यहां आधुनिक हथियारों से लैस आरपीएफकर्मी पेट्रोलिंग करते हैं. जब ट्रेन डाउन लाइन से वापसी करती है, तो उस वक्त भी आरपीएफकर्मी इन मार्गों की निगरानी करते हैं. अभी तक पूर्व रेलवे क्षेत्र में इस तरह की घटना नहीं हुई है. श्री शिव ने बताया कि कई बार बच्चे भी खेल-खेल में ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं. इसलिए हम इन इलाकों में घटना के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए जागरूकता शिविर भी चला रहे हैं. स्कूल,कॉलेज और गांवों में जाकर लोगों से ऐसा न करने को कह रहे हैं. आरपीएफ द्वारा गांव-गांव माइकिंग की जा रही है. .

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया पथराव, रेलवे अधिकारियों ने दिये जांच के आदेश
अबतक ट्रेन पर दो बार हो चुकी है पत्थरबाजी

उद्घाटन के बाद से अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो बार पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं. सोमवार को ट्रेन जब मालदा जिले के कुमारगंज से गुजर रही थी, तो उस पर पत्थरबाजी की गयी. इस घटना में ट्रेन के सी-13 कोच में लगा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, दूसरी घटना मंगलवार को पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्र में हुई, जब ट्रेन वहां से गुजर रही थी. इसके बारे में ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर पता चला. पूर्वोतर सीमांत रेलवे इसकी जांच कर रही है. प्राथमिक रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जा चुकी है. घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ व जीआरपी अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. रेलवे की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Also Read: कल गंगासागर जायेंगी सीएम ममता बनर्जी, लेंगी तैयारियों का जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें