17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सित्रांग से निबटने के लिए बंगाल में हाई लेवल मीटिंग, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को तैयार रहने का निर्देश

cyclone sitrang: मुख्य सचिव ने पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना एवं दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारियों को तटवर्ती क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्देश दिया है. आपदा के समय राहत व बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की 20 एवं एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

cyclone sitrang: बंगाल की खाड़ी में बना तूफानी चक्रवात सित्रांग लगातार तट की ओर बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि सित्रांग की वजह से इस बार कालीपूजा (Kali Puja) व दिवाली (Diwali) में बारिश (Rain in Bengal) हो सकती है. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक (High Level Meeting at Nabanna) में तूफानी चक्रवात से निबटने को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी.

हाई लेवल मीटिंग में शामिल हुए 20 विभागों के सचिव

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सहित 20 विभागों के सचिव, दक्षिण बंगाल व तटवर्ती क्षेत्र में स्थित जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, कोलकाता नगर निगम आयुक्त आदि उपस्थित रहे. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सित्रांग को देखते हुए मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को तैयार रहने का निर्देश दिया है.

Also Read: दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को बंगाल-बांग्लादेश के तट से टकरायेगा चक्रवाती तूफान ‘सित्रांग’
सित्रांग की तीव्रता पर स्थिति स्पष्ट नहीं

मौसम विभाग ने सित्रांग की तीव्रता के बारे में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन राज्य सरकार अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बैठक में मुख्य सचिव ने पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना एवं दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारियों को तटवर्ती क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का निर्देश दिया है. आपदा के समय राहत व बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की 20 एवं एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

अगले सप्ताह भारी बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक संभावित चक्रवात सित्रांग के कारण ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश होने का अनुमान है. इस चक्रवात के पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की आशंका जतायी गयी है. बताया जा रहा है कि जब चक्रवात का लैंड फॉल होगा, उस समय 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 25 अक्तूबर को सित्रांग का लैंड फॉल होगा, लेकिन इसका असर रविवार से ही दिखने लगेगा. इसकी वजह से राज्य के तटवर्ती जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की बात कही जा रही है.

राज्य सरकार ने जारी की सतर्कता

संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राज्य सरकार ने सतर्कता जारी कर दी है. कई जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.आपदा, बिजली और राहत कार्य से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. अधिकारियों ने बताया कि बंगाल सरकार ने कई जिलों के निचले इलाकों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें