16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट प्रेमी थे सौमित्र चटर्जी, इडेन गार्डन का कभी कोई टेस्ट मैच नहीं छोड़ा

Soumitra Chatterjee, Cricket, Eden Gardens: बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी को अभिनय के साथ-साथ क्रिकेट से बहुत लगाव था. वर्ष 1980 तक शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि जब कोलकाता के इडेन गार्डन में क्रिकेट का टेस्ट मैच हो और उन्होंने मैच नहीं देखा हो. सौमित्र चटर्जी का रविवार को निधन हो गया.

कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) को अभिनय के साथ-साथ क्रिकेट (Cricket) से बहुत लगाव था. वर्ष 1980 तक शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि जब कोलकाता के इडेन गार्डन (Eden Gardens) में क्रिकेट का टेस्ट मैच हो और उन्होंने मैच नहीं देखा हो. सौमित्र चटर्जी का रविवार को निधन हो गया.

सौमित्र चटर्जी के साथ बिताये गये समय को याद करते हुए बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता संबरन बनर्जी ने कहा कि वह क्रिकेट के प्रशंसक थे और इस खेल से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी रखते थे.

संबरन बनर्जी ने कहा, ‘वह क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे. वह टेस्ट मैच से सबसे अधिक प्रेम करते थे. उन्होंने मुझे बताया था कि इडेन गार्डन में 60, 70 और 80 के दशक में होने वाले टेस्ट मैच को देखना वह कभी नहीं भूलते थे. वह क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखते थे.’

Also Read: Soumitra Chatterjee News: सारा अली खान की दादी शर्मिला टैगोर ने सौमित्र चटर्जी के साथ फिल्मों में किया था डेब्यू

श्री बनर्जी ने बताया कि हालांकि, उन्हें आइपीएल मैच की रूप-रेखा को लेकर आशंकाएं थीं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी सौमित्र चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. श्री चटर्जी का रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया.

Also Read: अधूरी रह गयी सौमित्र चटर्जी के जीवन पर आधारित ‘डॉक्यूमेंट्री’, फेलू दा ने पूरी कर ली थी अपने ऊपर बनी ‘बायोपिक’ की शूटिंग

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel