पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरु हो चुकी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में कोर कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में भाजपा सांसद और युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सौमित्र खान (Saumitra Khan ) को कोर कमेटी में जगह नहीं मिली है. इससे सौमित्र खान नाराज बताये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार नाराज सौमित्र खान ने राढ़ बंग के पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कटवा में स्वीकार किया है कि पारिवारिक समस्या के कारण और अपने क्षेत्र में काम के कारण वह पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं. गौरतलब है कि इस कोर कमेटी में फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा सहित राज्य के कुल 20 नेताओं को जगह मिली है.
Also Read: माल बाजार हादसा : मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी सरकारी नौकरी, मामले की कड़ी कार्रवाई का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार नई कोर कमेटी में उन्हें जगह नहीं मिली है और पार्टी को अब उनकी उस तरह से जरूरत नहीं है, इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कोर कमेटी में रखने की जरूरत महसूस नहीं की. इसलिए, वह राढ़ बंगाल के पर्यवेक्षक के रूप में नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने उस पद से इस्तीफा भेज दिया है. हालांकि इस बारे में सौमित्र खान सार्वजनिक रूप से कुछ टिप्पणी करने से इंकार कर रहे हैं. उनके करीबी नेता का कहना है कि वह फिलहाल संसदीय क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. अभिनेत्री और पूर्व सांसद रूपा गांगुली को भी कोर कमेटी में शामिल नहीं किया गया हैं, हालांकि उन्होंने इसे ज्यादा महत्व देने से इंकार करते हुए कहा कि वह पार्टी की कई कमेटियों में हैं.
कमेटी में मुख्य रूप से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, डॉ सुभाष सरकार, नीतीश प्रमाणिक समेत और कई नेताओं के नाम शामिल हैं. बता दें, अगले साल 2023 में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव होने वाले हैं. भाजपा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
Also Read: West Bengal News: बंगाल बीजेपी में बड़ी फेरबदल, कोर कमेटी में मिथुन चक्रवर्ती हुए शामिल