कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले ही रिटायर्ड हर्ट हो गये? भारतीय जनता पार्टी में सौरभ गांगुली शामिल होंगे? राजनीति में आने के दबाव की वजह से सौरभ गांगुली को पड़ा दिल का दौरा? ये तमाम सवाल हैं, जो सौरभ गांगुली और उनके इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. इस विषय में भाजपा का कहना है कि सौरभ पर कोई दबाव नहीं है. अगर वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है.
भाजपा के केंद्रीय नेता अरविंद मेनन ने माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सौरभ गांगुली पर राजनीति में आने का दबाव था. अशोक भट्टाचार्य ने कोलकाता के अलीपुर स्थित वुडलैंड्स हॉस्पिटल में सौरभ गांगुली को देखने के बाद मीडिया के सामने बयान दिया था कि ‘प्रिंस ऑफ कलकत्ता’ पर राजनीति में शामिल होने का दबाव था.
अरविंद मेनन ने बुधवार को कटवा में स्पष्ट किया कि सौरभ गांगुली पर राजनीति में आने का कोई दबाव नहीं था. हां, अगर वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, तो पार्टी में उनका स्वागत है. श्री मेनन ने कहा कि सौरभ गांगुली के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं. उन पर कोई दबाव नहीं है. ज्ञात हो कि 27 दिसंबर, 2020 से ही चर्चा है कि सौरभ गांगुली भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद जब अगले दिन यानी 28 दिसंबर, 2020 को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह से उनकी मुलाकात हुई, तो यह भी चर्चा शुरू हो गयी कि सौरभ गांगुली को भाजपा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकती है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा को ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले एक दमदार चेहरे की दरकार है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब
दिल्ली से लौटने के बाद सौरभ गांगुली की तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. सौरभ की धमनियों में तीन ब्लॉकेज मिले. एक स्टेंट लगने के बाद उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार है और डॉ देवी शेट्टी ने उनकी जांच के बाद कहा है कि ‘दादा का दिल बहुत मजबूत है’. डॉ शेट्टी ने यह भी कहा कि कुछ दिन बाद सौरभ गांगुली मैराथन दौड़ने के लायक हो जायेंगे. सौरभ को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी, लेकिन अब वह गुरुवार को घर जायेंगे.
Also Read: Sourav Ganguly Health Updates: सौरभ गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Posted By : Mithilesh Jha