23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sovan Chatterjee Road Show: शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी के चैंबर में लगा ताला

Sovan Chatterjee Road Show LIVE: तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद लंबे अरसे तक राजनीतिक रूप से निष्क्रिय रहने वाले शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी के भाजपा मुख्यालय स्थित चैंबर में ताला लगा है. शोभन-वैशाखी सोमवार को रोड शो में शामिल नहीं हुए. इससे पहले तृणमूल से भाजपा में आये शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैसाखी बनर्जी ने अपनी नयी पार्टी को सोमवार को झटका दिया. वे भाजपा के रोड शो में शामिल नहीं हुए. उनकी अनुपस्थिति में निकली रैली में भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के रास्ते में तृणमूल कांग्रेस के मंच से कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर जूते फेंके गये. ऐसा भाजपा का आरोप है. शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी के रोड शो में शामिल होने से इनकार करने के बाद पुलिस की अनुमति के बगैर ही कैलाश विजयवर्गीय एवं मुकुल रॉय के नेतृत्व में कोलकाता में भाजपा का रोड शो शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 और भाजपा के इस रोड शो से जुड़ी हर अपडेट Latest Updates in Hindi के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

लाइव अपडेट

शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी के चैंबर में लगा ताला

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद लंबे अरसे तक राजनीतिक रूप से निष्क्रिय रहने वाले शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी के भाजपा मुख्यालय स्थित चैंबर में ताला लगा है. शोभन-वैशाखी सोमवार को रोड शो में शामिल नहीं हुए.

शोभन चटर्जी-वैसाखी ने भाजपा को दिया झटका, रोड शो से बनायी दूरी

तृणमूल से भाजपा में आये शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैसाखी बनर्जी ने अपनी नयी पार्टी को सोमवार को झटका दिया. बहुप्रचारित ‘शोभन-वैसाखी रोड शो’ से दोनों ने दूरी बना ली. इसकी वजह के बारे में स्पष्ट रूप से अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

भाजपा के ‘शोभन-वैशाखी रोड शो’ से दूर रहे शोभन और वैशाखी

शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी के बगैर ही भाजपा ने शुरू किया ‘शोभन-वैशाखी रोड शो’. भाजपा नेताओं के समझाने पर भी नहीं माने शोभन. कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और अर्जुन सिंह ने रोड शो शुरू किया. भाजपा का दावा है कि पुलिस ने मौखिक रूप से रोड शो की अनुमति दे दी है.

भाजपा के रोड शो पर तृणमूल के मंच से फेंके गये जूते?

भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के रास्ते में तृणमूल कांग्रेस का मंच बना हुआ है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के मंच से रोड शो में जा रहे लोगों पर जूते फेंके गये.

वैकल्पिक रूट से हो सकता है शोभन चटर्जी का रोड शो

कोलकाता पुलिस ने भाजपा को मौखिक रूप से कहा है कि शोभन चटर्जी का रोड शो वैकल्पिक रूप से निकाल सकते हैं. हालांकि, अभी यही स्पष्ट नहीं है कि शोभन चटर्जी रोड शो का हिस्सा होंगे या नहीं. भाजपा नेता उनके घर पर हैं और उन्हें रोड शो में शामिल होने के लिए मनाने में जुटे हैं.

शोभन चटर्जी को रोड शो के लिए मनाने की कोशिशें जारी

शोभन चटर्जी को रोड शो में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश भाजपा की ओर से अब भी की जा रही है. हालांकि, शोभन की महिला मित्र वैशाखी बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह तो रोड शो में नहीं ही जायेंगी, शोभन भी शामिल नहीं होंगे.

भाजपा की बाइक रैली हेस्टिंग्स से अलीपुर रवाना

हेस्टिंग्स, अलीपुर से मुरलीधर सेन लेन जायेगी यह रैली. हेस्टिंग्स से भाजपा की बाइक रैली अलीपुर के लिए रवाना हो गयी है.

पुलिस की अनुमति के बगैर रोड शो

शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी के रोड शो में शामिल होने से इनकार करने के बाद पुलिस की अनुमति के बगैर ही कैलाश विजयवर्गीय एवं मुकुल रॉय के नेतृत्व में कोलकाता में भाजपा का रोड शो शुरू हो गया है. अलीपुर से भाजपा नेता समर्थकों के साथ रवाना हो गये हैं.

शोभन और वैशाखी के बगैर शुरू हुआ भाजपा का रोड शो

वैशाखी बनर्जी के इनकार के बाद आखिरकार शोभन चटर्जी भी अपने ही रोड शो में शामिल नहीं हुए. शोभन-वैशाखी रोड शो के नाम से प्रचारित-प्रसारित रोड शो से तृणमूल छोड़कर भाजपा में आये दोनों ही नेता गायब रहे. कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के नेतृत्व में अब यह रोड शो शुरू हुआ है.

अपने ही रोड शो से दूरी क्यों बना रहे शोभन?

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी अपने ही रोड शो में क्यों शामिल नहीं होना चाहते? भाजपा ने अलीपुर से भाजपा मुख्यालय तक जिस रोड शो की तैयारी की थी, उसका नाम ही था शोभन-वैशाखी रोड शो. पहले वैशाखी और अब शोभन इससे दूर रहने की बात कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल भारत से बाहर है क्या? सौरभ का हाल जानने कोलकाता पहुंचे भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने पूछा

वैशाखी की वजह से ही रोड शो में नहीं जाना चाहते शोभन चटर्जी

वैशाखी बनर्जी के रोड शो में शामिल होने से इनकार के बाद अब शोभन चटर्जी के भी इसमें शामिल होने पर प्रश्नचिह्न खड़े हो गये हैं. अभी तक यह निश्चित नहीं है कि वह रोड शो करेंगे या नहीं. हालांकि, पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भाजपा इस रोड शो पर अड़ी थी.

भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार कोलकाता में रोड शो करेंगे शोभन चटर्जी और बैसाखी

भाजपा के रोड शो में शामिल नहीं होंगे शोभन चटर्जी?

कोलकाता में रोड शो के शुरू होने से कुछ घंटे पहले वैशाखी बनर्जी ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं होंगी. अब बताया जा रहा है कि शोभन चटर्जी भी रोड शो नहीं करना चाहते हैं. भाजपा के नेता शोभन के आवास पर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

शोभन चटर्जी के रोड शो में शामिल नहीं होंगी वैशाखी बनर्जी

शोभन चटर्जी के रोड शो में उनकी महिला मित्र और तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं वैशाखी बनर्जी शामिल नहीं होंगी. वैशाखी ने खुद यह जानकारी दी है.

शोभन चटर्जी के रोड शो का रूट बदला

शोभन चटर्जी के रोड शो का रूट बदल दिया गया है. पहले अलीपुर से भाजपा मुख्यालय तक भाजपा का मेगा रोड शो होना था, लेकिन अब खिदिरपुर से भाजपा मुख्यालय तक रोड शो होगा.

Sovan Chatterjee Road Show LIVE: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तापमान अपने चरम पर है. तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार कोलकाता के पूर्व मेयर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले एक मेगा रोड शो करने जा रहे हैं. सोमवार को 3 बजे से शुरू होने वाले रोड शो के दौरान हिंसा की भी आशंका है, क्योंकि शोभन चटर्जी के शो को पुलिस की अनुमति नहीं मिली है. पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 और शोभन चटर्जी के रोड शो से जुड़ी हर अपडेट Latest Updates in Hindi के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें