23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gangasagar : गंगासागर मेले में 40 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद,सुरक्षा के लिहाज से इसरो तकनीक का होगा इस्तेमाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. गंगासागर मेला के दौरान सुरक्षा के लिए इस बार इसरो की भी मदद ली जा रही है. मूड़ी गंगा में चलने वाले वेसेल पर विशेष सैटेलाइट ट्रैकिंग डिवाइस लगाये जायेंगे, ताकि जलयानों पर निगरानी रखी जा सके.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नबान्न सभाघर में गंगासागर मेले (Gangasagar Mela) की तैयारियों का जायजा लिया. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेला के आयोजन से जुड़े सभी विभाग व संस्थाओं को जल्द से जल्द तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेला से 8 से 17 जनवरी तक चलेगा. लेकिन उन्होंने जिला प्रशासन व विभागों को दो जनवरी तक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार यहां 40 लाख से भी अधिक पुण्यार्थियों के पहुंचने की संभावना है. इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने होंगे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दिया. प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दायित्व प्राप्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गंगासागर मेले को इको-फ्रेंडली और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठायें.

श्रद्धालुओं के लिए होगी 2750 बसों की व्यवस्था

गंगासागर मेले का शुभारंभ 8 जनवरी से हो जाएगा. पवित्र स्नान 15 जनवरी की रात से 16 जनवरी की सुबह तक चलेगा. उससे पहले ही मेला शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि करीब 40 लाख लोग जुट सकते हैं. राज्य सरकार की ओर से मंत्री पुलक रॉय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, प्रदीप मजूमदार मेले की कमान संभालेंगे. उन्होंने परिवहन की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गंगासागर मेले के लिए 2750 बसें, 66 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी. उन्होंने कहा कि सियालदह से तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा मेले में एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी जाएगी. ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि 2 जनवरी तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी की अध्यक्षता में गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज
गंगासागर मेले में

1150 सीसीटीवी से होगी निगरानी

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गंगासागर मेले में1150 सीसीटीवी से निगरानी होगी. इसके अलावा प्रत्येक जहाज की निगरानी के लिए अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की तकनीक का उपयोग किया जाएगा. बताया गया है कि यहां सैटेलाइट ट्रैकिंग की भी व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक जरूरी न हो वीआईपी पायलट कार लेकर गंगासागर न जाएं.

Also Read: West Bengal Breaking News : मेयर फिरहाद हकीम ने ममता बनर्जी को बताया बंगाल का सांता क्लॉज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें