16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किया गया पथराव, रेलवे अधिकारियों ने दिये जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबर सामने आयी है. इस ट्रेन को निशाना बनाकर मालदा में पथराव किया गया. सूत्रों के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौटने के दौरान मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस को कुछ लोगों ने निशाना बनाकर पथराव किया.

पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबर सामने आयी है. इस ट्रेन को निशाना बनाकर मालदा में पथराव किया गया. इस घटना में कुछ बाेगियों के शीशे टूट गये. इससे ट्रेन में सवार यात्री काफी दहशत में रहे. हालांकि, वंदे भारत ने हमले की जगह से जल्द ही आगे बढ़ना शुरू कर दिया. इस घटना की जांच के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दिये गये हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान : घर- घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे ‘दीदी के दूत’
रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच के आदेश

सूत्रों के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौटने के दौरान मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस को कुछ लोगों ने निशाना बनाकर पथराव किया. इस घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी सी13 क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रेन में हमले के बाद मालदा स्टेशन पर ट्रेन रोक कर बोगी की जांच की गयी. मालदा में रुकने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ने हावड़ा की ओर फिर से अपनी यात्रा शुरू की. मंगलवार की सुबह हावड़ा से ट्रेन फिर से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की ओर जाने वाली है. इससे पहले यह देखा जा रहा है कि इस बीच टूटे शीशे की मरम्मत करना संभव है या नहीं. रेलवे अधिकारियों द्वारा यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये हैं कि ये हमले किसने किया है.

Also Read: West Bengal Breaking News : कोलकाता नगर निगम के मेयर का निर्देश
बंद होगा हुक्का बार

प्रधानमंत्री मोदी ने किया था वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी .इसी दिन पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन हुआ था. लगभग 4 दिन के बाद ही गाड़ी पर पथराव की घटना सामने आ रही है.

Also Read: Vande Bharat Train News: सवारियों को अब वंदे भारत ट्रेन में भी मिलेगी स्लीपर की सुविधा, जानें इसकी खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने जतायी नाराजगी

हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ और सफर के पहले ही दिन कुछ यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. ये यात्री एनजेपी से हावड़ा पहुंचे थे. यात्रियों ने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. यात्रियों ने शिकायत की कि ट्रेन में खाना गरम करने की सुविधा है. बावजूद इसके उनलोगों को खाना ठंडा दिया गया. ट्रेन के एग्जिक्यूटिव कोच में परोसा जाने वाला खाना चेयर कार कोच की तरह था. हालांकि इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें