18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: बीरभूम में पत्थर खदान कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, एक अन्य घायल, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात गांव में स्थानीय शिक्षक के साथ खदान कर्मचारी धानु शेख बातचीत कर रहे थे. तभी साइकिल पर सवार एक युवक ने आकर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली धानु शेख के सीने में लगी और आर-पार हो गई.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना अंतर्गत हाबरा पहाड़ी ग्राम में सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे एक पत्थर खदान कर्मचारी धानु शेख की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. गोली लगने से घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है. ये स्थानीय शिक्षक हैं. गोली लगने के बाद खदान कर्मचारी को रात में ही गंभीर हालत में सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार गोली सीने को चीरती हुई हार्ट (हृदय) में जा लगी थी. इससे उसे बचाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

घायल शिक्षक का चल रहा इलाज

इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात गांव में स्थानीय शिक्षक के साथ खदान कर्मचारी धानु शेख बातचीत कर रहे थे. तभी साइकिल पर सवार एक युवक ने आकर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली धानु शेख के सीने में लगी और आर-पार हो गई. धानु के साथ मौजूद शिक्षक की पीठ पर एक गोली लगी है. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने दोनों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने धानु शेख को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिक्षक का इलाज किया जा रहा है.

Also Read: West Bengal News: TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले अरेस्ट, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने की पुष्टि

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि सोमवार रात ग्यारह बजे के करीब एक अज्ञात युवक द्वारा गांव में बातचीत कर रहे खदान कर्मचारी पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस गोली में दो लोग घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर खदान कर्मी धानु शेख की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को भर्ती किया गया है. पुलिस का कहना है की प्राथमिक जांच में पता चला है की परिवारिक विवाद के कारण ही धानु शेख की गोली मारकर हत्या की गई है. हालांकि स्पष्ट रूप से फिलहाल कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर तहकीकात शुरू कर दी गई है तथा अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, बीरभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें