तमलूक (रंजन माइती) : तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर टीएमसी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को पलटवार किया. शुभेंदु ने तमलूक में कहा कि थाईलैंड के बैंक में हर महीने 36 लाख रुपये डाले जा रहे हैं.
शुभेंदु ने दावा किया कि ये पैसे कोयला के अवैध खनन और पशु तस्करी से जुड़े कुख्यात अनूप माझी उर्फ लाला, एनामुल हक जैसे लोगों के हैं. उन्होंने अभिषेक पर गौ तस्करी का पैसा लेने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी का नाम लिये बगैर शुभेंदु ने कहा कि माननीया तोलाबाज विनय मिश्र के बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं?
अभिषेक बनर्जी के उस बयान पर कि 10 वर्ष तक शहद खाया है, शुभेंदु ने पलटवार करते हुए कहा कि शहद तो आपने खाया. आप इलाज कराने के लिए सिंगापुर जाते हैं और मैं गांव के हॉस्पिटल में इलाज करवाता हूं. पिछले 10 साल में मेरे मकान में एक भी ताला नहीं बढ़ा. एक के बाद एक प्लॉट आपके नाम पर दर्ज हुए हैं.
Also Read: …तो सार्वजनिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा, ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी ने कहा
ममता बनर्जी के बाद तृणमूल में कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के हरीश चंद्र स्ट्रीट में चार तल्ला मकान है. दुर्गापुर में कारखाना. ओड़िशा के पुरी में होटल. और क्या बताऊं…!
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह अभिषेक बनर्जी से 18 साल बड़े हैं. तृणमूल की नेता ने भाजपा का स्लोगन चोरी किया है. हरि बोल हो गया है. अब ये सब करने से कुछ फायदा नहीं होगा. शुभेंदु ने कहा कि नारदा में केडी सिंह ने रुपये डाले थे. उन्होंने पूछा कि सौगत रॉय एवं फिरहाद हकीम का क्या होगा?
Also Read: जय श्रीराम के नारे पर ममता के बाद TMC सांसद नुसरत जहां भी भड़कीं, ट्विटर पर निकाली भड़ास
जंगलमहल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जेल में बंद सुदीप्त सेन से चिट्ठी लिखवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जिन लोगों के बारे में ये आशंका है कि वे तृणमूल का विरोध कर सकते हैं, उनके नाम इस चिट्ठी में लिखवाये गये हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि बंगाल के सचिवालय नबान्न के निर्देश पर 1 दिसंबर, 2020 को यह चिट्ठी लिखवायी गयी.
शुभेंदु ने कहा, ‘मैंने 26 नवंबर, 2020 को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. आप 2 दिसंबर, 2020 को बागबाजार में हाथ जोड़कर मेरे पैर क्यों पकड़ रहे थे?’ शुभेंदु ने आगे कहा कि सीबीआइ ने अभी ‘लाला’ का बाल पकड़ा है. जल्द ही सभी लोग सामने आयेंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तोलाबाज भतीजा कहने पर एक को गुस्सा आता है, जय श्रीराम का नारा सुनकर दूसरी बौखला रही है. उन्होंने कहा, ‘मेरे घर में कमल के फूल खिलने शुरू हो गये हैं. बाकी सभी कमल के फूल 24 अप्रैल को रामनवमी से पहले खिलेंगे और मैं आपके (अभिषेक) घर में भी कमल के फूल खिलाऊंगा.’
Posted By : Mithilesh Jha