पश्चिम बंगाल की राजनीति में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग हमेशा ही चलता रहा है. लेकिन शुक्रवार को विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री के बुलाए जाने पर शुभेंदु अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक अग्निमित्रा पाल और मनोज टिग्गा भी इस दौरान मौजूद थे. विधानसभा में पहली बार नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ममता के कार्यालय में गए और उनसे मुलाकात की. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बंगाल के नए राज्यपाल सीवी आनंद बोस कार्यभार संभाला है. उनके शपथ के समय पर काफी हंगामा हुआ था. अब आज अचानक आज मुख्यमंत्री और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुलाकात बंगाल की राजनीति में बदलाव तो नहीं ला रहे हैं.
Also Read: West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत, 9 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जब उनके कार्यलय में शुभेंदु अधिकारी मिलने पहुंचे तो उन्होंने शुभेंदु को भाई कह कर सम्बोधित किया. शुभेंदु ममता के कमरे में चार मिनट तक रहे. बाद में ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने शुभेंदु को चाय के लिए बुलाया है. वहीं शुभेंदु ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. शुभेंदु ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने उन सभी को चाय पीने को कहा. लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के साथ व्यस्तता के कारण उन्होंने चाय नहीं पी.
Also Read: पश्चिम बंगाल में छोटी हिलसा को पकड़ने पर लगेगी रोक, जल्द बनेगा कानून : सीएम
शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल तृणमूल छोड़कर 19 दिसंबर को भाजपा में शामिल हुए थे. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी पहले टीएमसी के विधायक और ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले वह टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे. विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में ममता और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला हुआ था. उस चुनाव में ममता बनर्जी की पराजित हुई थी. उसके बाद यह पहला अवसर है, जब सीएम और शुभेंदु के बीच मुलाकात हुई.
Also Read: फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कर रहे ठगी, हर माह औसतन 61 लोग पकड़े जा रहे