21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ममता बनर्जी पर बरसे तेजस्वी, बोले : बंगाल में हो रही लोकतंत्र की हत्या, आतंक व भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी तृणमूल सरकार

VIDEO: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नवनियुक्त अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने गुरुवार को भाजपा के प्रस्तावित ‘नबान्न चलो अभियान’ (Nabanna Chalo Abhiyan) के पहले ममता सरकार (Mamata Banerjee Govt) पर निशाना साधा. कहा कि बंगाल में निरंतर लोकतंत्र की हत्या (Killing of Democracy) हो रही है. ममता सरकार आतंक (Terror) और भ्रष्टाचार (Corruption) का पर्याय हो गयी है.

कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नवनियुक्त अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने गुरुवार को भाजपा के प्रस्तावित ‘नबान्न चलो अभियान’ (Nabanna Chalo Abhiyan) के पहले ममता सरकार (Mamata Banerjee Govt) पर निशाना साधा. कहा कि बंगाल में निरंतर लोकतंत्र की हत्या (Killing of Democracy) हो रही है. ममता सरकार आतंक (Terror) और भ्रष्टाचार (Corruption) का पर्याय हो गयी है.

श्री सूर्या भाजपा जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद पहली बार कोलकाता आयेंगे और अभियान में शामिल होंगे. श्री सूर्या ने कोलकाता आने के पहले जारी वीडियो मैसेज में ‘नबान्न चलो अभियान’ में राज्य के लोगों से शामिल होने का आह्वान करते हुए बांग्ला में कहा, ‘पाय-पाय उड़िये धूलो, आठ तारीख नबान्न चलो.’

श्री सूर्या ने कहा, ‘स्वीमी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य धरती बंगाल ममता बनर्जी की सरकार में आतंक व भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी है. बंगाल में निरंतर लोकतंत्र की हत्या हो रही है. जो आतंक, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाता है, उसका जीवन समाप्त कर दिया जाता है.’

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: दुर्गा पूजा 2020 से पहले पूर्व रेलवे ने भी दी नयी ट्रेनों की सौगात, झारखंड, बिहार व बंगाल के लोगों को होगा फायदा

श्री सूर्या ने कहा कि अभी तक 110 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या बंगाल में हो चुकी है. हमारे भाजपा के नेता मनीष शुक्ला की हत्या कर दी गयी. वह युवा थे. लोकप्रिय थे. उनका लंबा राजनीतिक भविष्य था. अल्पायु में ही टीएमसी के हत्यारों द्वारा बर्बरतापूर्वक उनके जीवन को समाप्त कर दिया गया है. कहा कि युवा मोर्चा हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा है. किसी का भी बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.

श्री सूर्या ने कहा कि जब तक एसएससी, टीटीइ में धांधली, आतंकवाद, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से मुक्ति नहीं मिल जाती है, तब-तक भाजयुमो निरंतर अभियान चलाता रहेगा. उल्लेखनीय है कि ‘नबान्न चलो अभियान’ के तहत गुरुवार को कुल चार स्थानों से जुलूस निकलेंगे.

पार्टी कार्यालय से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में, हावड़ा मैदान से युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान के नेतृत्व में, हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय से केंद्रीय पर्यवेक्षक व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय के नेतृत्व में व हावड़ा सांतरागाछी से सायंतन बसु व अन्य नेताओं के नेतृत्व में जुलूस निकलेंगे और ये सभी जुलूस राज्य सचिवालय नबान्न की ओर जायेंगे.

Also Read: West Bengal News : बंगाल बना बाल तस्करी का बड़ा केंद्र, हर महीने लापता हो रहे 7 सौ से ज्यादा बच्चे, जानिये और राज्यों के आंकड़े

अभियान के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहने की संभावना है. भाजपा नेताओं ने धमकी दी है कि यदि उनके जुलूस को रोका गया, तो उसका करारा जवाब दिया जायेगा. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि कानून का पालन करते हुए भाजपा को जो-जो करना है, वह करेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें