18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटागढ़ : घर में खाना बनाते समय लगी आग, चार मकान जलकर खाक

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की टीटागढ़ नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के एमजी रोड स्थित खटिया मोहल्ला में बुधवार एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गयी.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की टीटागढ़ नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के एमजी रोड स्थित खटिया मोहल्ला में बुधवार एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गयी. आग पास के घरों में भी फैल गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत से आग बुझाया गया. इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है, हालांकि आग में चार मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गये. मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव और स्थानीय वार्ड पार्षद ओम प्रकाश साव पहुंचे थे.

Also Read: 6 महीने में सिर्फ 16 लोगों से हुई पूछताछ, ग्रुप डी की जांच से कोर्ट असंतुष्ट, पुनर्गठित की गई एसआइटी
घंटों मशक्कत से आग पर पाया काबू

जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे कृष्ण कुमार चौधरी के घर में खाना बन रहा था. उसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक कर रेगुलेटर में आग लगी. आग की लपटें देख घर से सभी भागने लगे थे. एक बच्चा अंदर ही फस गया था. उसे किसी तरह से बाहर निकाला गया. देखते ही देखते आग तुरंत पास के घरों तक फैल गयी. कृष्ण के तीन भाई श्याम चौधरी, विनय चौधरी और विजय चौधरी के घरों में भी आग फैल गयी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : अवैध तरीके से नौकरी पाने वालों से पूछताछ करेगी सीबीआई
वार्ड पार्षद ने की क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत

बताया जाता है कि टाली-बांस के चारों मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. स्थानीय वार्ड पार्षद ओम प्रकाश साव ने पीड़ित परिवारों की मदद की. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के क्षतिग्रस्त घरों के छज्जे की पूरी मरम्मत करवाने के साथ ही घर के कई सामान के इंतजाम भी किये गये. बिस्तर से लेकर खाने-पीने के सामान के इंतजाम भी किये गये. मौके पर श्री कमलेश साव ने कहा कि घनी आबादी व सघन इलाके होने के कारण आग भयावह रूप ले लिया था. चार मकानों के प्रभावित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया गया है.

Also Read: West Bengal : मुख्यमंत्री ने भाजपा पर किया कटाक्ष, कहा- सीबीआई दिलीप घोष को क्यों नहीं करती गिरफ्तार

मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें