ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर अपनी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका टिबड़ेवाल को 58 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. यहां सीपीएम ने श्रीजीब बनर्जी को मैदान में उतारा था.
Mamata Banerjee | PTI
दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर असेंबली सीट से ममता बनर्जी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी. 30 सितंबर को हुए मतदान के दिन बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर वोटिंग में धांधली करने के आरोप लगाये थे.
Mamata Banerjee | PTI
उपचुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले ही कोलकाता की सड़कों पर तृणमूल समर्थक जश्न मनाने लगे थे. मई में जब टीएमसी लगातार तीसरी बार सत्ता में आयी थी, तब भी ऐसा ही जश्न समर्थकों ने मनाया था.
TMC Celebration | PTI
ममता बनर्जी ने तीसरी बार भवानीपुर सीट से चुनाव जीता है. वर्ष 2011 में भवानीपुर से उपचुनाव जीतकर ही वह पहली बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं थीं. दूसरी बार यहीं से चुनाव लड़ा, लेकिन वर्ष 2021 के चुनाव में वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ीं और हार गयीं थीं.
TMC Celebration | PTI
ममता बनर्जी की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सड़कों पर वे नाच-गा रहीं थीं. एक महिला समर्थक तो बाकायदा नाचते-नाचते रो पड़ीं.
TMC Celebration | PTI
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने वाले इस चुनाव के परिणाम ने समर्थकों को बड़ी राहत दी. महिला समर्थकों ने शंखध्वनि करके जनता के इस फैसले का स्वागत किया.
TMC Celebration | PTI
ममता बनर्जी की इस जीत के बाद अब टीएमसी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. उन्हें उम्मीद है कि ममता दीदी अब अन्य राज्यों में जाकर खेला करेंगी और बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगी.
TMC Celebration | PTI