सतगछिया (पश्चिम बंगाल) : ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के किसी भी नेता में उन पर आरोप लगाने के लिए उनका नाम लेने तक का साहस नहीं है. वे सभी ‘भाईपो’ या ‘भतीजा’ जैसे सांकेतिक शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रमुख अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि जब भी उन्हें निशाना बनाया गया, वे उन नेताओं को अदालत में ले गये. उन्होंने कहा, ‘सभी दलों भाजपा, कांग्रेस और माकपा के हमले का केंद्र ‘भाईपो’ है, लेकिन वे नाम नहीं ले सकते, वे अभिषेक बंद्योपाध्याय (बनर्जी) का नाम नहीं ले सकते.’
डायमंड हार्बर से दो बार के सांसद ने अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां तक कि प्रधानमंत्री तक में ऐसा करने का साहस नहीं है, न ही भाजपा के अन्य नेताओं में.’
Also Read: तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने महिषादल में की रैली, अंतिम फैसले पर कही यह बात
यह दावा करते हुए कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले डायमंड हार्बर में भाजपा की रैली के दौरान कहा था कि ‘भतीजे की बत्ती गुल होने वाली है’, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी के पास केवल कहने के लिए सिर्फ एक ही बात है- ‘भाईपो’ या ‘भतीजा’. अभिषेक बनर्जी ने पिछले साल मई में उनकी डायमंड हार्बर रैली के बाद मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा था.
अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘जब भी मुझे निशाना बनाया गया, मैंने कानूनी कार्रवाई की है.’ श्री बनर्जी ने कहा कि वर्ष 2017 में टीएमसी छोड़ने के बाद, मुकुल रॉय ने एक सार्वजनिक सभा में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें उच्च न्यायालय ले गया था और कानूनी लड़ाई में उन्हें हराया था.’
उन्होंने कहा, ‘दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, बाबुल सुप्रियो, कैलाश विजयवर्गीय और यहां तक कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी जैसे भाजपा नेताओं ने कई अवसरों पर मेरा नाम लेकर आरोप लगाया. मैंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी और अदालत में उनको उचित जवाब दिया था.’
अभिषेक ने कहा, ‘यही कारण है कि वे सीधे नाम नहीं ले रहे हैं और ‘भाइपो’ कह रहे हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि अगर उनमें साहस है, तो वे मेरा नाम लेकर दिखाएं.’ अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इशारे में बोलने की बजाय, भाजपा नेताओं में उनका नाम लेने की हिम्मत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर वह उन्हें फिर से अदालत में ले जायेंगे और फिर से उन्हें मात देंगे.
अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘यहां मैं कैलाश विजयवर्गीय का नाम ले रहा हूं, जब मैं कहता हूं कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं, दिलीप घोष एक गुंडा, माफिया हैं. मैं अमित शाह का नाम ले रहा हूं कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं.’ उन्होंने उनका नाम लेकर उन पर आरोप लगाने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चुनौती दी.
Posted By : mithilesh Jha