कोलकाता : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने पर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वहां की विपक्षी पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आड़े हाथ लिया, तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री पर जवाबी कार्रवाई कर दी.
श्री रॉय ने कहा कि किसानों को 6-6 हजार रुपये देकर ऐसे दिखावा कर रहे हैं, मानो 6 लाख रुपये दे दिये हों. सौगत रॉय ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने सिंगूर में भूमि अधिग्रहण को रद्द किया था. जो किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते थे, राज्य सरकार ने उनकी जमीनें वापस कर दीं.’
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री रॉय ने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सिंगूर में किसानों की भूमि अधिग्रहण का विरोध किया था. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए सरकार पर भी उन्होंने हमला किया. कहा कि 6 हजार रुपये दे रहे हैं और ऐसे दिखा रहे हैं, जैसे 6 लाख रुपये दे रहें हों.
श्री रॉय ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को बहुत पैसे मिलते हैं. अमित मालवीय न जाने कहां से आ गये हैं. अमित मालवीय को यह मालूम ही नहीं है कि पश्चिम बंगाल के किसानों की आय में वृद्धि हुई है. किसानों की माली हालत अच्छी हुई है. उन्हें राज्य सरकार से बहुत ज्यादा पैसे मिल रहे हैं. केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन पर चुप क्यों है. किसानों की मांगें क्यों नहीं मान रही.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के बाद ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी राजनीति की वजह से बंगाल के 70 लाख किसान इस राशि से वंचित रह गये. पीएम ने इन 70 लाख किसानों के समर्थन में आवाज नहीं उठाने के लिए वामदलों की भी आलोचना की.
Posted By : Mithilesh Jha