कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सांसद सुनील मंडल पर शनिवार को कोलकाता के हेस्टिंग्स में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी भी की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी शिकायत अमित शाह से की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर रिपोर्ट मांगी है.
पिछले हफ्ते ही तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आये सांसद को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा, जब वह यहां भाजपा के कार्यालय जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय घटी, जब मंडल हेस्टिंग्स में भाजपा के दफ्तर जा रहे थे. भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि एक कार्यक्रम में भाग ले रहे कुछ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोकी. वे उन्हें दफ्तर जाने से रोकने के लिए सड़क पर बैठ गये. उन्होंने मंडल की कार पर पत्थर भी चलाये.
उन्होंने कहा कि इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, जिसके बाद सुनील मंडल की कार वहां से निकल सकी. मंडल ने कहा, ‘इससे तृणमूल का असली रंग सामने आ गया. वे किसी भी लोकतांत्रिक नियम को नहीं मानते. जन प्रतिनिधि से क्या इस तरह का बर्ताव किया जाता है?’
Also Read: टूट जायेगा गठबंधन! कांग्रेस में उठी ‘लीडर ऑफ लीडर्स’ अधीर चौधरी को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग
शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल के पांच विधायकों के साथ सुनील मंडल 19 दिसंबर को भाजपा में शामिल हुए थे. तृणमूल ने इस घटना को दलबदलुओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश बताया. तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘यह दलबदलुओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश था और विरोध प्रदर्शन अकस्मात शुरू हुआ.’ उन्होंने कहा कि सुनील मंडल ने दलबदल कानून का उल्लंघन किया है. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले राज्य में पार्टियों में तोड़फोड़ का दौर शुरू हो चुका है. अमित शाह की बंगाल यात्रा के दौरान 17 दिसंबर को मेदिनीपुर में तृणमूल के 34 नेता एक साथ पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे. पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Posted By : Mithilesh Jha