11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Session 2020: अगस्त में संसद के मानसून सत्र में भाग नहीं लेंगे तृणमूल कांग्रेस के सांसद

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि संसद का मानसून सत्र यदि अगस्त में शुरू होता है, तो पार्टी के सांसदों के उसमें भाग लेने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि, पार्टी सितंबर में सत्र आयोजित होने पर उसमें भाग ले सकती है.

Monsoon Session 2020, Lok Sabha, Trinamool Congress: कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि संसद का मानसून सत्र यदि अगस्त में शुरू होता है, तो पार्टी के सांसदों के उसमें भाग लेने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि, पार्टी सितंबर में सत्र आयोजित होने पर उसमें भाग ले सकती है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण संसद के बजट सत्र को छोटा कर दिया गया था और दोनों सदनों को निर्धारित समय से लगभग दो सप्ताह पहले 23 मार्च को स्थगित कर दिया गया था. लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने सत्र में शामिल होने के बारे में पार्टी की ओर से अपनी राय रखी.

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘पिछले हफ्ते, लोकसभा अध्यक्ष ने अगस्त में सत्र शुरू करने की संभावना को लेकर मुझसे फोन पर बात की थी. पार्टी ने अध्यक्ष से कहा है कि अगर सत्र इसी महीने शुरू होता है, तो उनकी पार्टी उसमें शामिल नहीं हो पायेगी.’

Also Read: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत, अब चिता की राख ले जा सकेंगे परिजन

सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘हम इस महीने होने वाली संसदीय समिति की बैठकों में भी शामिल नहीं हो पायेंगे.’ श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि अगर सत्र सितंबर से शुरू होता है, तो टीएमसी उसमें भाग लेने के मामले पर विचार कर सकती है.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की भूमिका पर उठते सवाल के बीच सोशल मीडिया पर बंगाली महिलाओं को कौन कर रहा परेशान?

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें