23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की मौत

West Bengal, Covid-19, Samaresh Das, Egra Assembly Constituency, East Midnapore District, Coronavirus Infection, TMC MLA Samaresh Das Dies: पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी. कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह 76 साल के थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की सोमवार को पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी. कुछ दिन पहले ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह 76 साल के थे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि एगरा विधानसभा से तीन बार विधायक चुने जा चुके दास को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण और हृदय तथा गुर्दे संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी सोमवार सुबह मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने एक संदेश में उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है. बनर्जी ने कहा कि विधायक की मौत से राज्य की राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया है. समरेश दास जिले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और वह एगरा विधानसभा से पहली बार वर्ष 2009 के उप चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे.

Also Read: विधानसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में बंगाली अस्मिता का उभार, स्थानीय निवासी बनाम बाहरी की लड़ाई होगी तेज

इसके बाद वह वर्ष 2011 और वर्ष 2016 में विधायक बने. दास राज्य में तीसरे ऐसे उल्लेखनीय नेता हैं, जिनकी मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हुई है. इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष की मौत हो गयी थी. वहीं, माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद श्यामल चक्रवर्ती की मौत इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गयी थी.

बिधाननगर नगर निगम के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुभाष बोस की मौत इस महीने संक्रमण की वजह से हो गयी. इसके अलावा पानीहाटी नगरपालिका बोर्ड के प्रशासक स्वप्न घोष की मौत एक अस्पताल में पिछले सप्ताह संक्रमण से हो गयी थी.

Also Read: NEP 2020 के अध्ययन के लिए ममता ने बनायी विशेषज्ञों की समिति, एक सदस्य ने कहा : सभी राज्यों के लिए एक शिक्षा नीति व्यावहारिक नहीं

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें