14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल ने भारत बंद के बाद किसानों के समर्थन में शुरू किया तीन दिन का धरना

केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीन दिन का धरना शुरू किया है. तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तीन दिनों का अपना धरना शुरू किया और कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन जन-विरोधी कानूनों को वापस ले.

कोलकाता : केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीन दिन का धरना शुरू किया है. तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तीन दिनों का अपना धरना शुरू किया और कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन जन-विरोधी कानूनों को वापस ले.

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बेचराम मन्ना के नेतृत्व में पार्टी के किसानों और कृषि श्रमिक शाखा ने मंगलवार को दोपहर मध्य कोलकाता में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना धरना शुरू किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां हैं और वे नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

बेचराम मन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसानों द्वारा उठाये गये मुद्दे का समर्थन करते हैं और प्रदर्शन करेंगे और धरना देंगे. लेकिन, हम बंद के खिलाफ हैं और राज्य में ऐसा नहीं करेंगे.’

Also Read: Bharat Bandh In Bengal: उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ से पसरा सन्नाटा, हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के आह्वान का नैतिक समर्थन करने का फैसला किया था और पार्टी किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में धरना देगी.

ममता बनर्जी द्वारा 10 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ यह धरना संपन्न होगा. केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के भारत बंद का राज्य में मिला-जुला असर देखने को मिला.

Also Read: सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ता की मौत की सीआइडी जांच के आदेश

दूसरी तरफ, कांग्रेस, वाम समर्थकों ने बंगाल में सड़कों, रेल पटरियों को जाम किया और सड़कों पर धरना दिया. इसकी वजह से निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे और बस, टैक्सी जैसे सार्वजनिक वाहनों का परिचालन सामान्य से कम रहा. कोलकाता में, माकपा के कार्यकर्ताओं और एसएफआइ तथा डीवाईएफआई के सदस्यों ने लेक टाउन, कॉलेज स्ट्रीट, जादवपुर और श्याम बाजार पांच माथा मोड़ को जाम किया.

Also Read: Siliguri Bandh: भारत बंद के साथ-साथ बंगाल में भाजपा का 12 घंटे का उत्तर बंगाल बंद

वहीं, कांग्रेस समर्थकों ने उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम चौमाथा में, पश्विमी मेदिनीपुर में पंसकुरा, हावड़ा जिले में बाली, मुर्शिदाबाद में बहरामपुर और खड़गपुर में सड़कें जाम कीं, जहां पुलिस ने उन्हें वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं करने के लिए कहा. पूर्वी रेलवे के सियालदह खंड में जादवपुर और मध्यमग्राम और हावड़ा खंड में रिसड़ा और बर्दवान में उन्होंने रेल की पटरियां भी जाम कर दीं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें