16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

West Bengal, Mamata Banerjee, Trinamool Congress: ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.

West Bengal, Mamata Banerjee, Trinamool Congress: कोलकाता : ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सरकार की कल्याणकारी नीतियों और पिछले 10 वर्ष की विकासात्मक परियोजनाओं का कार्ड जारी किया. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ‘टीएमसी रिपोर्ट कार्ड-विकास के 10 वर्ष’ जारी होने के मौके पर मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार द्वारा पिछले दशक में शुरू की गयी योजनाओं से बड़ी संख्या में लोगों का फायदा हुआ है. श्री चटर्जी ने कहा कि पार्टी नेता राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर लोगों के बीच जायेंगे.

Also Read: VIDEO: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बंगाल में हमला, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

टीएमसी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंद्योपाध्याय भी मौजूद थे. श्री चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र के लिए आवंटित धनराशि को 13,872 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 37,069 करोड़ रुपये किया. इस दौरान अन्य नेताओं ने भी सरकार की योजनाओं और उससे हुए फायदों के बारे में जानकारी दी.

Also Read: बंगाल में परिवर्तन हो गया है, तृणमूल का गुंडाराज ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा, ममता के भतीजे के गढ़ में गरजे भाजपा के जेपी नड्डा

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें