28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत मंडल के खिलाफ गवाही दे सकती हैं तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय, CBI की चार्जशीट में खुलासा

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के हैवीवेट नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ हर रोज नये खुलासे सामने आ रहे है.सीबीआई द्वारा जारी की गई चार्जशाीट में तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय का नाम गवाह के रूप में शामिल किया गया है.

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के हैवीवेट नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ हर रोज नये खुलासे सामने आ रहे है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा जारी की गई चार्जशाीट में तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय का नाम गवाह के रूप में शामिल किया गया है. इस बीच तृणमूल नेता के वकीलों का कहना है, जांच एजेंसी चार्जशीट में गवाह के तौर पर किसी को भी बुला सकती है. लेकिन संबंधित गवाह जज के सामने जो कहता है, वह बड़ी बात है. नतीजतन, शताब्दी रॉय कोर्ट रूम में क्या कहेंगी, इसे लेकर अटकलें तेज होती जा रही हैं. बता दें कि अनुब्रत मंडल बीरभूम टीएमसी के जिलाध्यक्ष हैं, जबकि शताब्दी रॉय वहां से पार्टी की सांसद हैं.

Also Read: कोलकाता: मोमिनपुर हिंसा के बाद धारा 144 लागू, सुकांत हिरासत में, सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग
अनुब्रत मंडल के खिलाफ चार्जशीट में 95 लोगों का नाम गवाह के तौर पर शामिल

अनुब्रत मंडल के खिलाफ चार्जशीट में 95 लोगों का नाम गवाह के तौर पर शामिल किया गया है.शताब्दी रॉय उस सूची में 46वें नंबर पर है. पता चला है कि चार्जशीट दाखिल करने के आखिरी वक्त यानी 28 सितंबर को उनका बयान दर्ज किया गया था.गौरतलब है कि पार्टी की स्टार सांसद शताब्दी रॉय एसएसकेएम के वुडबर्न वार्ड में भर्ती अनुब्रत मंडल को देखने भी पहुंची थी. इन सबके बावजूद केंद्रीय जांच एजेंसी ने शताब्दी रॉय का नाम गवाह के रूप में शामिल कर अटकलों को हवा दी है. कई नये खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

अनुब्रत के कई करीबी भी गवाह की सूची में शामिल

सीबीआई ने न केवल शताब्दी, बल्कि अनुब्रत के कई करीबी रिश्तेदारों को गवाह के रूप में शामिल किया है. उदाहरण के लिए, राजीव भट्टाचार्य, मलय पीठ या मनोज महानत, जो कभी उनके करीबी थे, केंद्रीय जांच अधिकारियों की गवाह सूची में हैं. बता दें कि सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जेल हिरासत में हैं. आसनसोल की जेल में हैं. सीबीआई की ओर से कार्रवाई जारी है. गौ तस्करी जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है.

Also Read: West Bengal : मोमिनपुर हिंसा मामले में अब तक 4 एफआईआर दर्ज, 40 की हुई गिरफ्तारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें