कोलकाता : महीनों लॉकडाउन की मार झेलने के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में सिनेमा हॉल खुले थे. कोलकाता के कई लोकप्रिय सिंगल-स्क्रीन सिनेमा हॉल को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है. सिंगल-स्क्रीन सिनेमा हॉल के मालिकों ने दर्शकों की संख्या कम होने का हवाला देते हुए इन्हें फिर से बंद करने और स्थिति में सुधार होने तक इंतजार करने का फैसला किया है.
ये सिनेमा हॉल अक्टूबर के मध्य में खुले थे. दक्षिण कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा ने कहा है कि वह 20 नवंबर से सभी शो अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रहे हैं, ‘क्योंकि महामारी के बीच बहुत कम लोग शो देखने आ रहे हैं.’
प्रिया सिनेमा के मालिक अरिजीत दत्त ने कहा, ‘इस मोड़ पर स्थिति बहुत उत्साहजनक नहीं है. हम इस तरह कम दर्शकों संख्या के साथ शो नहीं चला सकते. बिजली शुल्क और अन्य खर्चों का भुगतान करना होता है. हमें स्थिति में सुधार होने तक इंतजार करना होगा. इसके लिए कोई समय तय नहीं कर सकते.’
श्री दत्त ने कहा कि दर्शकों को आकर्षित करने के लिए हाल में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘क्रिसमस पर एक बड़े बैनर की बांग्ला फिल्म रिलीज स्थिति से उबार नहीं पायेगी. हमें ऐसी फिल्में चाहिए, जो दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती हों.’
प्रमुख फिल्म वितरक और अजंता सिनेमा के मालिकों में से एक, सतदीप साहा ने कहा कि कुछ शो में सिर्फ चार से पांच लोगों की उपस्थिति थी. उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों की स्क्रीनिंग से लेकर बांग्ला के फिल्म स्टार्स की फिल्मों तक, हमने हर तरह की कोशिश की, लेकिन एक हफ्ते बाद कोई फिल्म नहीं चल सकी. कई बार, एक शो में चार-पांच से अधिक लोग नहीं होते थे. कुल मिलाकर एक दिन में दर्शकों की संख्या 25-30 से अधिक नहीं बढ़ पायी.’
Also Read: हावड़ा और कोलकाता देश के सबसे प्रदूषित शहर, मिथेन गैस से कई बार लग जाती है आग
श्री साहा ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि उनकी वितरण शृंखला के तीन अन्य सिंगल स्क्रीन भी शुक्रवार से बंद हो गये. महानगर के एक अन्य प्रसिद्ध सिंगल-स्क्रीन थिएटर, मेनका ने भी कम दर्शकों की संख्या के चलते 20 नवंबर से शो बंद कर दिये.
Posted By : Mithilesh Jha