26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल : सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल अधीक्षक समेत 36 क्वारेंटाइन

उत्तर 24 परगना के कोविड-19 समर्पित सागर दत्त अस्पताल में दो सफाईकर्मी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद अस्पताल के अधीक्षक समेत 20 डॉक्टरों, 14 टेक्नीशियन समेत 36 कर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है. जानकारी के अनुसार अस्पताल में फिलहाल रेडियोलॉजी विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बंद किया गया है. हालांकि नये लोगों का इलाज और भर्ती लेने की प्रक्रिया बंद नहीं की जायेगी क्योंकि यह कोविड-19 अस्पताल है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के कोविड-19 समर्पित सागर दत्त अस्पताल में दो सफाईकर्मी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद अस्पताल के अधीक्षक समेत 20 डॉक्टरों, 14 टेक्नीशियन समेत 36 कर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है. जानकारी के अनुसार अस्पताल में फिलहाल रेडियोलॉजी विभाग और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बंद किया गया है. हालांकि नये लोगों का इलाज और भर्ती लेने की प्रक्रिया बंद नहीं की जायेगी क्योंकि यह कोविड-19 अस्पताल है.

Also Read: दूतावास की कार में महिलाओं के साथ घूम रहे थे नवाबजादे, गिरफ्तार

दोनों सफाईकर्मी टॉलीगंज के एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. उसके बाद इन दोनों के संपर्क में आये डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियो को चिन्हित किया गया तो पता चला कि अस्पताल अधीक्षक से लेकर 20 डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों समेत 36 लोग इनसे सीधे संपर्क में थे. इसके बाद इन सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इन सब के नमूने जांचे जायेंगे.

आर जी कर अस्पताल के 11वें तल्ले से कूदी जूनियर डॉक्टर, मौत

दूसरी ओर, महानगर के आर जी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की एक जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी. एक ओर कोरोना ने पूरे राज्य में दहशत फैला रखा है. वहीं, इस घटना से अस्पताल में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला चिकित्सक  आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 11 वीं मंजिल से कूद गयी. वह फीवर क्लिनिक में ड्यूटी पर थी. उसकी पहचान पॉलमी साहा (25) के तौर पर हुई है. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

Also Read: कोटा से बंगाल के 2368 छात्रों की वापसी शुरू, शुक्रवार को कोलकाता पहुंचने की संभावना

अचानक लोगों ने आपातकालीन विभाग के इमरजेंसी ब्लॉक से कुछ गिरने की आवाज सुनी. अस्पताल सूत्रों की मानें तो वह कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रसित थी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या कोई और कारण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel