कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पर्यटन के लिए वन 23 सितंबर से खोल दिये जायेंगे. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि हर साल मानसून के कारण 15 जुलाई से 15 सितंबर तक वन दो महीने के लिए बंद कर दिये जाते हैं, लेकिन इस बार महामारी के कारण मार्च में लॉकडाउन के बाद से ही वन बंद हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने त्योहारों से पहले वनों को खोलने का फैसला किया है, क्योंकि लंबे समय से इनके बंद होने से पर्यटन अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक रविकांत सिन्हा ने कहा कि वनों को खोलने का निर्णय बुधवार को वन मंत्री राजीव बनर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया.
उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे और शुक्रवार को एक बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी. श्री बनर्जी ने पहले कहा था कि सरकार त्योहार के दौरान पर्यटकों के लिए वन और राष्ट्रीय उद्यान खोलने के तौर-तरीकों पर काम कर रही है.
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को 61 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,123 हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि 3,237 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,383 पहुंच गयी है.
पिछले 24 घंटे में 2,971 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिसके बाद राज्य में लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने की दर 86.69 फीसदी हो गयी. पश्चिम बंगाल में अब 24,147 मरीजों का इलाज चल रहा है. ये राज्य के अलग-अलग जिलों में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
Also Read: बांग्लादेश में एक दिन में 20 टका महंगा हुआ प्याज, भारत के निर्यातक सरकार से मांग रहे थोड़ी रियायत
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.