पश्चिम बंगाल में राजनीति हलचल काफी तेज हो गई. डायमंड हार्बर में शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari )की सभा के शुरु होने से पहले ही भाजपा समर्थकों को सभा में पहुंचने से रोका गया. भाजपा का आरोप है कि अलग-अलग जगहों से भाजपा कार्यकर्ताओं को आने से रोका जा रहा है. जगह-जगह पर आगजनी की घटना घटी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा व तृणमूल के बीच झड़प की घटना घटी है. कई लोग घायल हो गये है वहीं डायमंड हार्बर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. आरोप है कि हाटुगंज इलाके में काफी देर तक जाम लगा रहा. आरोप यह भी है कि बस में उस समय तोड़फोड़ की गई.
तृणमूल द्वारा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर अभिषेक बनर्जी की सभा बाधित करने का आरोप लगा है. हालांकि शुभेंदु ने ट्विटर पर डायमंड हार्बर के सांसद और तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को चेतावनी दी है कि मैं चाहूं तो 3 सेकेंड में रोड ब्लॉक कर सकता हूं और अभिषेक की सभा को समाप्त कर सकता हूं. लेकिन मैं यह नहीं करूंगा क्योंकि यह सब हमारी संस्कृति नहीं है. ऐसे में अभिषेक बनर्जी को डरने की जरुरत नहीं है. वह सभा करें.
विधायक अग्निमित्रा की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई. तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने मार-पीट शुरु कर दी . भाजपा विधायक के लगातार हंगामा करने के बावजुद पुलिस की ओर से भाजपा समर्थकों को रोका गया. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक तरफ विरोध जताया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बीडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया. हाटुगंज क्षेत्र के कुलपी में दोनों पक्षों में सीधी भिड़ंत हो गई है. बाइकों में आग लगाकर प्रदर्शन किया गया.