11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में हुई किशोरी की मौत का कारण जहर, शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

West Bengal News, Uttar Dinajpur News, Postmortem Report, Chopra Violence : कोलकाता : उत्तर बंगाल में जिस किशोरी की मौत पर बड़े स्तर पर हिंसा हुई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत का कारण जहर था. उसके शरीर के बाहरी हिस्से पर चोट का कोई निशान नहीं मिला. किशोरी के बलात्कार और हत्या का शक होने पर उत्तरी दिनाजपुर जिले में रविवार को भीड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया और सिलीगुड़ी के पास चोपरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर पुलिस के कई वाहनों और सरकारी बसों को आग लगा दी गयी.

West Bengal News, Chopra Violence: कोलकाता : उत्तर बंगाल में जिस किशोरी की मौत पर बड़े स्तर पर हिंसा हुई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत का कारण जहर था. उसके शरीर के बाहरी हिस्से पर चोट का कोई निशान नहीं मिला.

किशोरी के बलात्कार और हत्या का शक होने पर उत्तरी दिनाजपुर जिले में रविवार को भीड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया और सिलीगुड़ी के पास चोपरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर पुलिस के कई वाहनों और सरकारी बसों को आग लगा दी गयी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, ‘शरीर के बाहरी हिस्से पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. जहर का प्रभाव है. हालांकि, रासायनिक परीक्षकों की रिपोर्ट आने तक अंतिम राय नहीं दी जा सकती.’ सोनपुर गांव में रविवार सुबह जब किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी, तब कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया था.

Also Read: West Bengal : लड़की से गैंगरेप और मर्डर के बाद बंगाल में हिंसा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे, देखें वीडियो

कुछ घंटों बाद उसका शव मिला था और गांव वालों का आरोप था कि बलात्कार के बाद किशोरी की हत्या की गयी थी. पुलिस ने कहा कि अब तक उन्होंने हिंसा में शामिल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ज्ञात हो कि किशोरी की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में रविवार को प्रदर्शन हुए और भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को अवरुद्ध कर दिया. सरकारी बसों और पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Also Read: शादी के एक दशक बाद पश्चिम बंगाल की इस महिला को पता चला कि वास्तव में वह पुरुष है

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश कर रहे थे तभी, उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की तीन बसों को आग लगा दी गयी. साथ में पुलिस की तीन गाड़ियों को भी फूंक दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अवरोध और प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए रैपिड एक्शन बल समेत अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाना पड़ा.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें