22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: कोरोना मैनेजमेंट में ‘कट मनी’! अमित से छिड़ी है नुसरत जहां की जंग, ट्विटर पर Video वॉर

Coronavirus in West Bengal: कोरोना संकट के बीच कोरोना प्रबंधन के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग जारी है. अब राज्य की ममता बनर्जी सरकार की ओर से बिना केंद्र की मदद के कोरोना प्रबंधन पर 4,000 रुपये खर्च करने के मुद्दे पर ट्विटर पर भी युद्ध छिड़ गया है. भाजपा की ओर से जारी एक वीडियो के जवाब में तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता और एक्टर से लीडर बनीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने एक वीडियो शेयर किया.

Coronavirus in West Bengal: कोलकाता : कोरोना संकट के बीच कोरोना प्रबंधन के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग जारी है. अब राज्य की ममता बनर्जी सरकार की ओर से बिना केंद्र की मदद के कोरोना प्रबंधन पर 4,000 रुपये खर्च करने के मुद्दे पर ट्विटर पर भी युद्ध छिड़ गया है. भाजपा की ओर से जारी एक वीडियो के जवाब में तृणमूल कांग्रेस की प्रवक्ता और एक्टर से लीडर बनीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने एक वीडियो शेयर किया.

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि ममता बनर्जी प्रशासन ने पश्चिम बंगाल में कोरोना (कोविड-19) प्रबंधन पर अभी तक 4,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं और महामारी से निबटने के लिए उसे अभी तक भाजपा-नीत केंद्र की एनडीए सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है. इस पर भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय का कथित तौर पर 24 नवंबर, 2020 का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.

अमित मालवीय ने नुसरत जहां को टिकटॉक स्टार करार देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पीशी दावा कर रही हैं कि उन्होंने कोविड मैनेजमेंट पर 4,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. वहीं, उनकी पार्टी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि सरकार ने कोविड पर 1,200 करोड़ रुपये ही खर्च किये हैं! 2,800 करोड़ कहां गये? टीएमसी स्टाइल में सही है, कोविड मैनेजमेंट में भी ‘कट मनी’?’ उन्होंने आगे लिखा, बंगाल की जनता को जानने की जरूरत है…

Also Read: ममता बनर्जी के आवास पर हुई आपात बैठक, भाजपा नेता दिलीप घोष बोले, तृणमूल के विधायकों-मंत्रियों को सरकार पर नहीं रहा विश्वास

अमित मालवीय को नुसरत जहां रूही ने ट्विटर पर ही जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘मिस्टर अमित मालवीय, आपलोग सिर्फ एक चीज में माहिर हो और वो है फेक न्यूज फैलाने में. मैं आपको समझाती हूं. पश्चिम बंगाल ने जून, 2020 तक 1200 करोड़ रुपये खर्च किये और जुलाई से नवंबर, 2020 के बीच में 2800 करोड़ रुपये कोविड रिलीफ में खर्च किये. कुल 4,000 करोड़. एक बार फिर तुम्हारा मटर जैसा छोटा-सा दिमाग संपूर्ण सूचना को ग्रहण करने में नाकाम रहा.

रूही ने पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हेलो बीजेपी बंगाल के फेक न्यूज ‘स्टार्स’. मेरे राज्य के बारे में कचड़ा समाचार फैलाने की कोशिश न करो. ये बंगाल की एक महिला हैं. तृणमूल की मंत्री. एक डॉक्टर. अपने बंगाल के मित्रों से कहो कि ये जो कह रही हैं, उसे अनुवाद कर लें. 1200+2800=4000. समझ गये.’ इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘एक चुनी हुई लोकसभा की सांसद. हां, एक टिकटॉक स्टार और बहुत कुछ.’

Also Read: IRCTC News, Indian Railways News: झारखंड, बिहार के लोगों के लिए पूर्व रेलवे ने दी खुशखबरी, 12 पूजा स्पेशल ट्रेनें दिसंबर में भी चलेंगी

ज्ञात हो कि बंगाल की महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि शुरू से अंत तक महामारी से जुड़ा प्रत्येक इंतजाम राज्य सरकार ने स्वयं किया है. तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में मंत्री ने कहा, ‘केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली है, ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोविड-19 प्रबंधन पर 4,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. जून से पहले उसने 1,200 करोड़ रुपये और उसके बाद 2,800 करोड़ रुपये खर्च किये.’

Also Read: West Bengal News: कोलकाता शहर के सभी हिस्सों में कला प्रेमियों तक पहुंचेगी आर्ट गैलरी, ऐसी है तैयारी

डॉ पांजा ने कहा कि राज्य को दो आपदाओं कोविड-19 और चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ का सामना करना पड़ा और उसे करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों पर 6,500 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.’ उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल को अभी तक बकाया 50,000 करोड़ रुपये नहीं दिये हैं. इनमें से 36,000 करोड़ रुपये केंद्र-राज्य की संयुक्त वित्त पोषण वाली योजनाओं के हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें