Weather Update: पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दुर्गापूजा के बाद अब काली पूजा व दीपावली के समय भी बंगाल में बारिश हो सकती है. कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश की आशंका है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर को चक्रवात बन सकता है. इसका असर उत्तर बंगाल के जिलों पर ज्यादा पड़ेगा. राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की तो उत्तरी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि इस चक्रवात के सुपर साइक्लोन में तब्दील होने के आसार नहीं है.
Also Read: West Bengal: खाना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोककर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन, ये है वजह
बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के तूफान का रूप लेने के आसार हैं, लेकिन इसकी तीव्रता और मार्ग के बारे में कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर हम और विवरण दे सकते हैं. ओडिशा सरकार ने इस पूर्वानुमान के मद्देनजर 23 से 25 अक्टूबर के बीच सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. राज्य ने तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात बनने के बाद बंगाल से सटे राज्यों जैसे झारखंड, बिहार से लेकर ओडिशा में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है. साथ ही यह भी संभावना है कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और पूरे पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है. बुधवार को भी दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है . महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, नागालैंड और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि कोलकाता व आस पास के इलाकों में आज से ही हल्की फुल्की बारिश शुरु हो गई है.