14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: अंतिम संस्कार करने नीमतल्ला घाट गए 6 युवक गंगा में डूबे, 3 लापता

पश्चिम बंगाल में अभी मालबाजार वाली घटना को लोग भूले नहीं होंगे तब तक कोलकाता के नीमतल्ला घाट पर 6 युवक गंगा में डूब गये है. 3 युवक अब भी लापता बताये जा रहे है. सभी लोग अंतिम संस्कार करने गए थे. पानी की तेज बहाव की वजह से लोग संभल नहीं पाए और बह गए. सभी की पड़ताल की जा रही है.

पश्चिम बंगाल में अभी मालबाजार वाली घटना को लोग भूले नहीं होंगे तब तक कोलकाता के नीमतल्ला घाट पर 6 युवक गंगा में डूब गये है. 3 युवक अब भी लापता बताये जा रहे है.यह युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोलकाता के बेलियाघाटा से नीमतला श्मशान घाट आये थे. रात करीब 11:15 बजे इनमें से कुछ गंगा में उतरे. उस समय पानी का तेज बहाव था और पानी में उतरने के बाद छह लोग डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचाया, लेकिन तीन अभी भी लापता हैं. उनकी तालाश जारी है.

Also Read: West Bengal : मोमिनपुर हिंसा मामले में अब तक 4 एफआईआर दर्ज, 40 की हुई गिरफ्तारी
सेल्फी लेने के दौरान युवक आये पानी की चपेट में

मिली जानकारी के अनुसार घाट पर डयूटी पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन 6 युवकों ने पुलिस की बात पर ध्यान दिए बिना ही पानी में चले गए और वे डूबने लगे. आरोप है कि ये युवक गंगा घाट पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे. ज्वार-भाटा आने की घोषणा की गई इसके बावजूद वे लोग वहीं बैठे रहे, जिसके बाद गंगा की तेज लहरें उन्हें साथ बहा कर ले गई. स्थानीय लोगों के प्रयास की वजह से तीन लोगों को तो तुरंत ही निकाल लिया गया, लेकिन बाकी को तेज लहरें होने की वजह से बचाया नहीं जा सका. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची कोलकाता पुलिस की गोताखोर टीम ने नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

अहिरिटोला घाट से मिला युवकों का शव

युवकों को अलर्ट करने के बावजूद वह किसी की बात नहीं मानें और वह गंगा नदी में डूब गये. सोमवार की देर रात से लापता युवकों की तलाशी चल रही थी जिसमें से 3 युवकों के शव स्थनीय लोगों ने निकाल लिया बाकी 2 युवकों की शव अहिरिटोला घाट से बरामद कर लिया है. एक और युवक की तलाश जारी है.गौरतलब है कि मालबाजार वाली घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग लापता थे जिनकी तलाश की गई थी. अब नीमतल्ला की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है.

Also Read: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में BJP ने पुलिस मुख्यालय घेरा, शाम को रिहा हुए सुकांत मजूमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें