19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh In Bengal: उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ से पसरा सन्नाटा, हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप

West Bengal Bharat Bandh: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वामदलों ने किसानों के समर्थन में मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) की सुबह से ही प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम करके लोकल ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया. वाम मोर्चा के अध्यक्ष ने एक दिन पहले ही बंगाल के लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की थी. भारत बंद और किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

जादवपुर में वामदलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतले फूंके

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जादवपुर क्षेत्र में वामदलों ने कृषि कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला भी जलाया. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल पूरी तरह से बंद है. वह पूरे देश में ऐसी ही स्थिति देखना चाहते हैं.

आसनसोल में सीटू ने निकाला विरोध मार्च

पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU) ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के द्वारा बुलाये गये भारत बंद के समर्थन में विरोध मार्च निकाला.

वामदल और कांग्रेस समर्थकों ने की नारेबाजी

वामदल और कांग्रेस समर्थकों ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने जादवपुर में एससी मलिक रोड के पास 8बी बस स्टैंड से एक रैली की अगुवाई की.

उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ से पसरा सन्नाटा

उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ की वजह से जिला के कई हिस्सों में सन्नाटा पसरा रहा. उत्तर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक समर्थक की रैली के दौरान हत्या के खिलाफ मंगलवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है. वहां भी सन्नाटा पसरा दिखा.

कांग्रेस ने कई जिलों में किया प्रदर्शन

कांग्रेस समर्थकों ने उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम चौमाथा में, पश्विमी मेदिनीपुर में पंसकुरा, हावड़ा जिले में बाली, मुर्शिदाबाद में बहरामपुर और खड़गपुर में सड़कें जाम कीं, जहां पुलिस ने उन्हें वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं करने के लिए कहा.

कोलकाता में वाम दलों का प्रदर्शन

कोलकाता में माकपा के कार्यकर्ताओं और एसएफआई तथा डीवाईएफआई के सदस्यों ने लेक टाउन, कॉलेज स्ट्रीट, जादवपुर और श्याम बाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग को जाम कर दिया.

सड़कों से वाहन नदारद

केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के ‘भारत बंद’ का असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिला. यहां निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे और बस, टैक्सी जैसे सार्वजनिक वाहनों का परिचालन सामान्य से कम है.

हावड़ा-खड़गपुर रेलखंड पर CITU ने लगाया जाम

Bharat Bandh In Bengal: उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ से पसरा सन्नाटा, हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप
Bharat bandh in bengal: उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ से पसरा सन्नाटा, हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप 1

हावड़ा-खड़गपुर रेलखंड पर सीटू (CITU) समर्थकों ने रेल लाइन को जाम कर दिया. इससे हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर टाटानगर स्टेशन से होकर चलने वाली हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन समेत कई यात्री ट्रेन, मालगाड़ियों (अप और डाउन लाइन) का परिचालन प्रभावित हुआ है.

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

कोलकाता के धर्मतला इलाके में डीवाईएफआई ने जुलूस निकाला और डोरिना क्रॉसिंग में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. लेक टाउन-जेसोर रोड के रास्ते पर भी जाम लगाया गया.

जादवपुर में ऑटो रिक्शा को बंद कराया

जादवपुर इलाके में वाम दलों ने ऑटो रिक्शा परिचालन भी बंद करवा दिया.

बारुईपुर से सुंदरवन जाने का रास्ता बंद

बंद समर्थकों ने जयनगर में छह स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध कर दी. बारुईपुर से सुंदरवन जाने का रास्ता बंद हो गया है.

हावड़ा सेक्शन के डोमजूर, रिसड़ा स्टेशनों से ट्रेन सेवा बाधित

हावड़ा सेक्शन में डोमजुर और रिसड़ा स्टेशन पर ट्रेनें रोकी गयी. अधिकांश स्थानों पर ओवरहेड तार पर केले के पत्ते फेंककर ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया गया.

जगह-जगह रेल को रोका

वामदलों ने सियालदह मेन लाइन के कांचरापाड़ा में लोकल ट्रेन को रोक दिया. बारासात रूट पर मध्यमग्राम स्टेशन पर अप व डाउन लाइन में ट्रेनों को रोक दिया गया. सबसे ज्यादा असर सियालदह साउथ सेक्शन में देखा गया, जहां डायमंड हार्बर रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया.

कोलकाता की लाइफलाइन ठप

कृषक संगठनों के भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में जगह-जगह रेल व सड़क अवरोध देखने को मिला. कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली सियालदह रूट में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई.

West Bengal Bharat Bandh LIVE: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वामदलों ने किसानों के समर्थन में मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) की सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम करके लोकल ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया. वाम मोर्चा के अध्यक्ष ने एक दिन पहले ही बंगाल के लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की थी. वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद को पूरी तरह सफल बनायेंगे. बिमान बोस ने 16 वाम दलों एवं सहयोगी दलों की ओर से यह अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसान कृषि कानूनों एवं बिजली (संशोधन) विधेयक 2020 को वापस लिये जाने की मांग कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन ऐतिहासिक हो गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस आंदोलन एवं बंद को सफल बनायें. किसानों के आंदोलन को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है, लेकिन कहा है कि उसके कार्यकर्ता बंद कराने के लिए सड़कों पर नहीं उतरेंगे. पार्टी नैतिक रूप से किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें