19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक एम्स-कल्याणी भर्ती मामले में सीआईडी के समक्ष हुए पेश, भवानी भवन में हुई पूछ-ताछ

पश्चिम बंगाल में सीआईडी की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है.भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना एम्स-कल्याणी में भर्ती मामले में भवानी भवन में स्थित सीआईडी कार्यालय में उनसे पूछ-ताछ की जा रही है.

पश्चिम बंगाल में सीआईडी की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है.भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर (BJP MLA Niladri Shekhar) दाना एम्स-कल्याणी में भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह सीआईडी के समक्ष पेश हुए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बांकुड़ा से विधायक दाना पूर्वाह्न करीब 11 बजे दक्षिण कोलकाता के भवानी भवन में स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंचे जहां उनसे पूछ-ताछ की जा रही है.भाजपा विधायक निर्धारित समय से थोड़ा पहले वहां पहुंच गए थे.

Also Read: West Bengal: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक नवबंर से फिर लगेगा पाड़ाय समाधान व दुआरे सरकार शिविर
सीआईडी ने भाजपा नेता की बेटी मैत्री दाना से भी की थी पूछ-ताछ

सीआईडी ने इससे पहले भाजपा नेता की बेटी मैत्री दाना से पूछ-ताछ की थी, जिसकी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-कल्याणी में नौकरी दिलाई थी. ऐसा आरोप है कि भाजपा विधायक ने नदिया जिले में स्थित अस्पताल में अपनी बेटी की नौकरी के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था. सीआईडी ने कल्याणी पुलिस थाने में नौकरी की तलाश कर रहे एक व्यक्ति की शिकायत के बाद जांच शुरू की थी.

पुलिस में दर्ज करायी शिकायत में कई लोगों के नाम है शामिल

पुलिस में दर्ज करायी शिकायत में मैत्री दाना के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार, भाजपा विधायक बंकिम चंद्र घोष तथा चार अन्य के भी नाम शामिल है.इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए रही है और इनसे भी पूछताछ जारी है.

Also Read: कोलकाता के कारोबारी अमित गिरफ्तार, जनहित याचिका को नुकसान पहुंचाने के लिए 2 अफसरों के साथ मिल रची साजिश
बेटी मैत्री दाना को इसी वर्ष मिली थी नौकरी

मैत्री दाना एम्स कल्याणी में ग्रुप डी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने इसी साल 1 अप्रैल को काम ज्वाइन किया था. सूत्रों के अनुसार मासिक वेतन 30 हजार रुपये है. कथित तौर पर मैत्री ने कोई भर्ती परीक्षा नहीं दी थी. मुर्शिदाबाद के एक नौकरी तलाशने वाले ने इस नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कल्याणी थाने में शिकायत की थी. मैत्री को इसी साल नौकरी मिली है. यहां आरोप है कि विधायक के पिता को उनके पद के बल पर बेटी का काम मिल गया. विशिष्ट आरोपों के आधार पर भवानीभवन ने जांच शुरू हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें