24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: हल्दिया में बड़ा बस हादसा, यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, कई घायल

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में बस हादसे में लगभग 40 लोग घायल हो गये है.कुकराहटी जा रही यात्रियों से लदी बस तेज गति से डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद बस ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गहरे तालाब में जा गिरी.

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक बस हादसे ने सबका दिल दहला कर रख दिया है. हल्दिया में बालूघाटा से कुकराहटी जा रही एक बस अचानक तालाब में गिर गई.इस दौरान कई लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार कुकराहटी जा रही यात्रियों से लदी बस तेज गति से डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद बस ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गहरे तालाब में जा गिरी. स्थानीय लोग बचाव के लिये आये. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. इस घटना के दौरान लगभग सभी यात्री घायल हो गये है.बताया जा रहा है कि इस बस हादसे में लगभग 5 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल है. सभी को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस की ओर से घायलों को बाहर निकलने का कार्य हुआ शुरु

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस गहरे तालाब में गिर जाने से लोगों को बाहर निकालने में ज्यादा दिक्क्त आ रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को बाहर निकलने का कार्य शुरु कर दी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोई यात्री पानी में डूबा या नहीं. बस के नीचे कोई दब तो नहीं है. इसकी जांच में पुलिस कर रही है. पुलिस ने कहा कि बस को पानी से बाहर निकालने के बाद मामला स्पष्ट होगा. तालाब की भी तलाशी ली जा रही है. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और हल्दिया अस्पताल ले जाया गया है और उनकी चिकित्सा चल रही है.अभी तक किसी की मौत की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है .

तालाब में गिरी बस को निकालने के लिए लाई गई क्रेन

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बालूघाटा-कुकराहटी मार्ग पर एक निजी बस ने नियंत्रण खो दिया और हल्दिया में चकदीपा स्कूल के पास सड़क किनारे तालाब में गिर गई. बस के आगे का ज्यादातर हिस्सा पाहनी में डूबा हुआ है, बस में कोई यात्री फंसा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. बस को तालाब से बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि अनियंत्रित गति के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और इस कारण यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें