Anubrata Mondal Latest News: मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ से एक बार फिर बचते दिखायी दे रहे हैं अणुव्रत मंडल. रविवार को ई-मेल करके सीबीआई से और समय की मांग उन्होंने कर डाली. ई-मेल में उन्होंने लिखा है कि सोमवार को उन्हें एसएसकेएम अस्पताल जाना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब मंगलवार को अणुव्रत मंडल की सीबीआई के सामने पेशी हो सकती है.
-
सीबीआई को ई-मेल करके अणुव्रत मंडल ने दी जानकारी
-
मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने सोमवार को बुलाया था
मवेशी तस्करी मामले में होनी है पूछताछ
मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को ही सुबह 11 बजे निजाम पैलेस स्थित अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल को बुलाया था. इस संबंध में सीबीआई ने नोटिस भी जारी किया था. रविवार से ही भ्रम की स्थिति थी कि अणुव्रत मंडल सीबीआई कार्यालय जायेंगे या नहीं. सोमवार को वह चिकित्सकीय जांच के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गये.
Also Read: Cattle Smuggling Case: मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को फिर किया तलब
सीबीआई को ई-मेल करके मांगा समय
रविवार को ही अणुव्रत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह सीबीआई कार्यालय नहीं जायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ई-मेल करके तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता ने सीबीआई से कुछ वक्त मांगा. कारण के तौर पर बताया गया है कि सोमवार को एसएसकेएम अस्पताल में अणुव्रत की रूटीन शारीरिक जांच होगी. इसलिए उस दिन वह सीबीआई दफ्तर नहीं जा सकते.
Also Read: तीन घंटे की लुका-छिपी के बाद तारापीठ मंदिर में दिखे अणुव्रत मंडल, BJP पर राजनीति का लगाया आरोप
अणुव्रत ने सीबीआई को दिया आश्वासन
अणुव्रत मंडल की ओर से सीबीआई को आश्वासन दिया गया है कि अगली बार जब भी उन्हें बुलाया जायेगा, वह जरूर हाजिर होंगे. सूत्रों से यह भी पता चला है कि सीबीआई की ओर से अणुव्रत मंडल को कहा गया है कि उन्हें जल्द से जल्द जांच में शामिल होना होगा. माना जा रहा है कि मंगलवार को उन्हें बुलाया जा सकता है. चिनार पार्क स्थित अपने फ्लैट में रविवार को ही अणुव्रत मंडल पहुंच गये थे.