पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के मामले में सीबीआई ने राजारहाट-गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल विधायक अदिति मुंशी (Aditi Munshi) के पति देबराज चक्रवर्ती ( Debraj Chakraborty) को तलब किया है. सुबह से ही देबराज चक्रवर्ती से साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स (जहां सीबीआई कार्यालय स्थित है) पूछ-ताछ की जा रही है.गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए सीबीआई की ओर से कार्रवाई शुरु हुई है और बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच भी सीबीआई ने शुरु कर दिया है.
Also Read: Motihari में मारे गये राजकुमार पर लूट व आर्म्स एक्ट के दर्ज है 9 आपराधिक मामले, जानें पूरा अपराधिक इतिहास
हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी.मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में देबराज के नाम कोई एफआईआर नहीं दर्ज हुआ था लेकिन जांच के दौरान उनका नाम सामने आया था. ऐसे में अब सीबीआई की ओर उनसे पूछ-ताछ शुरु कर दिया गया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि सीबीआई राजनीतिक प्रतिहिंसा की भावना से काम कर रही है और जानबूझ कर तृणमूल कांग्रेस नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है. उल्लेखनीय है कि लगातार तृणमूल नेताओं से ही सीबीआई व ईडी की चपेट में आ रहे है.
बता दें कि वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की घटनाएं घटी थी. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप लगाए गए थे. इसे लेकर राज्य की राजनीति में कोहराम मच गया था. बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर ‘चुनाव के बाद हिंसा’ मामले में मामला दायर किया गया था. फिलहाल अनुब्रत मंडल गौ तस्करी के आरोप में जेल में है. सीबीआई ने चुनाव बाद हिंसा के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और कई मामलों में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, लेकिन अब फिर से सीबीआई की ओर से कार्रवाई शुरु हो गई है. कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये सीबीआई की ओर से तालिका भी तैयार की जा रही है.