कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार (2 दिसंबर, 2020) को दोपहर 2:30 बजे प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट को संबोधित करेंगी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला मुख्यमंत्री हैं. ममता बनर्जी इस डिबेट को ऑनलाइन संबोधित करेंगी. सचिवालय सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कन्याश्री, रूपाश्री, कृषक बंधु और द्वारे बांग्ला के बारे में बतायेंगी. एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को ऑक्सफोर्ड यूनियन की ओर से जुलाई में ही निमंत्रण दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था.
ममता बनर्जी की ओर से निमंत्रण स्वीकार किये जाने के बाद यूनियन ने छात्रों से अपील की थी कि वे ऑनलाइन अपने प्रश्न सबमिट कर दें. इसके लिए 1 दिसंबर, 2020 तक का समय दिया गया था. छात्रों ने जो सवाल भेजे थे, उनमें से कुछ प्रश्न ममता बनर्जी को भेज दिये गये. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री छात्रों के उन्हीं सवालों का जवाब अपने भाषण में देंगी.
Also Read: तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने महिषादल में की रैली, अंतिम फैसले पर कही यह बात
डिबेटिंग सोसाइटी के रूप में 19वीं सदी में ऑक्सफोर्ड यूनियन की स्थापना हुई थी. इस यूनियन को दुनिया की महान हस्तियों ने संबोधित किया है. इसे संबोधित करने वालों में सर्वकालिक महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के अलावा स्टीफन हॉकिंग भी शामिल हैं.
भारत की दो महान हस्तियों दलाई लामा और मदर टेरेसा ने भी ऑक्सफोर्ड यूनियन को संबोधित किया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्हें एक संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था. उस वक्त तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कैंब्रिज को संबोधित करने से इनकार कर दिया था.
Posted By : Mithilesh Jha