16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की मौत को सीआइडी ने बताया आत्महत्या, बंगाल भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के हेमताबाद से भाजपा विधायक देबेंद्रनाथ राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में करीब दो महीने बाद सीआइडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीआइडी ने चार्जशीट में इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों नीलय सिन्हा और माबूद अली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का आरोप लगाया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के हेमताबाद से भाजपा विधायक देबेंद्रनाथ राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में करीब दो महीने बाद सीआइडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीआइडी ने चार्जशीट में इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों नीलय सिन्हा और माबूद अली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का आरोप लगाया है.

आरोप पत्र (चार्जशीट) में अभियुक्तों के खिलाफ आइपीसी की धारा 306/ 420/ 120बी एवं 34 लगायी गयी है. 13 जुलाई, 2020 को भाजपा विधायक का शव उनके बिंदल गांव के पास से रस्सी से लटका हुआ मिला था. उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला था. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था.

सीआइडी ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उस पर भाजपा ने ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर हमला बोला है. इसे अपराधियों को बचाने की साजिश करार दिया है. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सीआइडी की चार्जशीट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चार्जशीट में क्या होगा, यह उन्हें पहले से मालूम था.

Also Read: West Bengal News: नौका के जरिये बांग्लादेश भेजे जा रहे थे 3.3 करोड़ के कपड़े, कस्टम ने पकड़ा

श्री विजयवर्गीय ने बताया कि सीआइडी जांच का आदेश पूरे मामले पर लीपापोती के लिए ही दिया गया था. सीआइडी के अधिकारियों ने वही किया है. यह किसी भी रूप में आत्महत्या का मामला नहीं था. हत्या थी. हत्या को आत्महत्या करार दिया गया था और अब चार्जशीट में भी वही किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस दिन विधायक का शव मिला था, उसी दिन दोपहर में पोस्टमार्टम के पहले ही जिला के पुलिस अधीक्षक ने मौत को आत्महत्या करार दे दिया था. इससे ही सरकार व पुलिस और प्रशासन की मंशा साफ हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह ममता के इशारे पर अपराधियों को बचाने की साजिश है.

Also Read: हाफिज सईद से संपर्क रखने वाली बंगाल की संदिग्ध लश्कर आतंकी तानिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रही है. कहा कि सीबीआइ जांच की मांग पर भाजपा अदालत का दरवाजा खटखटायेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक की मौत के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है और सीबीआइ जांच की मांग कर रही है. इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया था.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें