13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक तमोनाश घोष का मंगलवार को निधन हो गया. 60 वर्षीय विधायक तमोनाश घोष कोरोना से संक्रमित थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इनके निधन पर शोक जताया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की फाल्टा विधानसभा सीट से तमोनाश घोष तीन बार विधायक रहे थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक तमोनाश घोष का मंगलवार को निधन हो गया. 60 वर्षीय विधायक तमोनाश घोष कोरोना से संक्रमित थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इनके निधन पर शोक जताया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की फाल्टा विधानसभा सीट से तमोनाश घोष तीन बार विधायक रहे थे.

सीएम ममता ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि बहुत दुखी हूं. साल 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष और तीन बार विधायक रहे तमोनाश घोष आज हमें छोड़ गये हैं. वह 35 वर्षों तक हमारे साथ रहे. वह पार्टी और जनता के प्रति काफी समर्पित थे. उन्होंने सामाजिक कार्यों में काफी योगदान दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि उनके जाने से जो शून्य उभरा है, उसे भरना मुश्किल है. हम सभी उनके चाहने वालों, पत्नी झरना, दो बेटियों और दोस्तों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.

580 की मौत, मरीजों की संख्या 14,728

पश्चिम बंगाल में 23 जून को कोरोना के कारण 11 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक 580 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 370 नये केस की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों आंकड़ा 14,728 पहुंच गया. 4,930 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में 9, 218 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62.58 प्रतिशत हो गई है.

370 नये केस

पश्चिम बंगाल में कोरोना का रिकवरी रेट 62 फीसदी के पार हो गया है. मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रिकवरी रेट बढ़ कर 62.58 फीसदी पर पहुंच चुका है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में‍ 370 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 14,728 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर अब तक 580 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोलकाता में कोरोना के 81 नये केस

राजधानी कोलकाता में महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे खराब हालत कोलकाता की है. महानगर प्रतिदिन संक्रमण व मौत के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महानगर में पिछले 24 घंटे में 81 लोग संक्रमित हुए हैं. एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है. राजधानी में अब तक 4,815 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 339 लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर में अब कोरोना के 1,877 सक्रिय मामले हैं. कोलकाता में अब तक 2,599 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 205 लोग स्वस्थ हुए हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें