21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: ममता पर राजीव बनर्जी का पलटवार, जब मैं मंत्री था, तब कार्रवाई क्यों नहीं की

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: ममता पर राजीव बनर्जी का पलटवार, जब मैं मंत्री था, तब कार्रवाई क्यों नहीं की. मां-माटी-मानुष के नारे से लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा : विजयवर्गीय. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी से कहा है कि वह अपनी रथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन के पास आवेदन करे. वहीं से अनुमति मिलेगी. लड़-लड़ कर सड़ चुकी है बीजेपी, अलीपुरदुआर में बोलीं ममता बनर्जी. असदुद्दीन ओवैसी के बंगाल दौरे के बाद अचानक सुर्खियों में आये फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने सीटों की सौदेबाजी शुरू कर दी है. अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस-वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के तहत पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 लड़ने की इच्छा जताते हुए 44 सीटों की मांग की है. उधर, ममता बनर्जी बुधवार को अलीपुरदुआर में एक रैली को संबोधित करेंगी. Bengal Chunav Latest Rally News, West Bengal Election Kab Hai, West Bengal Vidhan Sabha Chunav, Bengal election news

लाइव अपडेट

ममता पर राजीव बनर्जी का पलटवार, जब मैं मंत्री था, कार्रवाई क्यों नहीं की

अलीपुरदुआर की जनसभा से ममता बनर्जी ने राजीव बनर्जी का नाम लिये बगैर जब उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये, तो पूर्व वन मंत्री ने तृणमूल सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार करने में देरी नहीं की. राजीव बनर्जी ने कहा कि जब वह मंत्री थे, तब मुख्यमंत्री को यह बात क्यों नहीं याद आयी. तब उन्हें पार्टी और मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटाया गया? उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई थी, तब वन सहायक के पद पर नियुक्ति निष्पक्ष थी.

बीरभूम जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू!

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर तिथि की भले ही घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन बीरभूम जिला प्रशासन ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी है. जिले की कुल 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले में 340 स्थानों का चयन किया गया है, जहां विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय वाहिनी (बल) को रखा जायेगा.

मां-माटी-मानुष के नारे से लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा : विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को ‘मां- माटी -मानुष’ के नारे से बेवकूफ बना रही हैं. उनके अपने ही पार्टी के सदस्य भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि तृणमूल में वह ठगे गये हैं.

रथ यात्रा की अनुमति स्थानीय प्रशासन से ले भाजपा

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी से कहा है कि वह अपनी रथ यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन के पास आवेदन करे. वहीं से अनुमति मिलेगी.

बर्दवान में प्रोफेसर की हत्या? पत्नी फरार

पूर्वी बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के केशपुर मेघनाथ साहा पल्ली में स्थानीय एक कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. प्रोफेसर का नाम मोहम्मद अख़्तर हसीनुर रहमान (40) बताया गया है. पुलिस ने रक्तरंजित शव बरामद किया है. प्रोफेसर की पत्नी फरार बतायी जा रही है.

लड़-लड़ कर सड़ चुकी है बीजेपी, अलीपुरदुआर में बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लड़-लड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सड़ चुकी है. हम (तृणमूल कांग्रेस) शांति चाहती है जबकि भाजपा दंगा चाहती है. ममता ने ये बातें अलीपुरदुआर में कहीं.

जय श्रीराम कोई अपशब्द नहीं, तमलूक में शुभेंदु अधिकारी

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तमलूक में बुधवार को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जय श्री राम कोई अपशब्द नहीं है. शुभेंदु यहां चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव दिवस पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे.

नाराज नेताओं को मनाने में जुटी तृणमूल कांग्रेस

तृणमूल कांग्रेस ने नाराज नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है. शीर्ष नेतृत्व ने फोन पर बातचीत की, तो मालदा के संयोजक दुलाल सरकार के सुर नरम पड़े हैं. उन्हें गुरुवार को कोलकाता बुलाया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी बातचीत होने की उम्मीद है. उन्होंने मंगलवार को जिला के नेताओं के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया था.

पीरजादा ने कांग्रेस-लेफ्ट के सामने गठबंधन की रखी शर्त

फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस और लेफ्ट के साथ गठबंधन के लिए अपनी शर्त रखी है. अब्बास सिद्दीकी ने गठबंधन में 44 सीटें मांगी हैं. वामदलों का कहना है कि इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि अब्बास सिद्दीकी को महत्व देने की जरूरत नहीं है. तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए फुरफुरा शरीफ ने पिछले दिनों चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

अलीपुरदुआर परेड ग्राउंड में जनसभा करेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को अलीपुरदुआर परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसमें अलीपुरदुआर के अलावा जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिला के तृणमूल कार्यकर्ता भी शामल होंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस इन जिलों में एक भी सीट नहीं जीत पायी थी. इसलिए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने यहां के लोगों को मनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

शुभेंदु के भाई दिव्येंदु ने दिये तृणमूल से दूरी के संकेत

शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी ने भी तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के संकेत दे दिये हैं. दिव्येंदु ने 8 अस्पतालों के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है. वह पूर्वी मेदिनीपुर जिला के 8 अस्पतालों के रोगी कल्याण समति के चेयरपर्सन थे. तमलूक के लोकसभा सांसद दिव्येंदु अधिकारी को हल्दिया में 7 फरवरी को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.

चैतन्य महाप्रभु की शरण में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: ममता पर राजीव बनर्जी का पलटवार, जब मैं मंत्री था, तब कार्रवाई क्यों नहीं की
West bengal election 2021 live breaking news: ममता पर राजीव बनर्जी का पलटवार, जब मैं मंत्री था, तब कार्रवाई क्यों नहीं की 1

चैतन्य महाप्रभु के ताम्रलिप्त आगमन के 512वें वर्ष तमलूक के इस शहर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा नेता समेत सैकड़ों भक्तों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. शुभेंदु अधिकारी ने तमलूक राखाल मेमोरियल फुटबॉल ग्राउंड से तमलूक स्थित चैतन्य महाप्रभु के मंदिर तक पदयात्रा की. दो किलोमीटर की इस पदयात्रा में शुभेंदु के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए.

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: असदुद्दीन ओवैसी के बंगाल दौरे के बाद अचानक सुर्खियों में आये फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने सीटों की सौदेबाजी शुरू कर दी है. अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस-वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के तहत पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 लड़ने की इच्छा जताते हुए 44 सीटों की मांग की है. उधर, ममता बनर्जी बुधवार को अलीपुरदुआर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें