23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021 Breaking News : बंगाल आ रहे जेपी नड्डा आज तारापीठ और झारग्राम में परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी

West Bengal Election 2021 Breaking News: मुर्शिदाबाद में भाजपा के रथ का रूट बदला, आज तारापीठ और झारग्राम से परिवर्तन रथ को रवाना करेंगे जेपी नड्डा. भाजपा के रथ को रोके जाने के बाद फिर बंगाल आ रहे हैं जेपी नड्डा. 9 फरवरी को दो परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत. केंद्र निर्मम सरकार, गुजरात कभी बंगाल पर शासन नहीं कर पायेगा. तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले दो विधायक ममता बनर्जी से मिले. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवर्तन रथ को शनिवार को मुर्शिदाबाद जिला के बेलडांगा में रोक दिया गया. भाजपा ने यह जानकारी दी. कहा गया है कि पुलिस ने भाजपा की रथ यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया है. हालांकि, भगवा दल अपनी यात्रा जारी रखने पर अडिग है. भाजपा ने राज्य में 5 रथ यात्रा निकालने की योजना बनायी थी. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गयी थी. मुख्य सचिव ने भाजपा से कहा कि यात्रा के लिए वह स्थानीय प्रशासन से अनुमति ले. शनिवार को जेपी नड्डा ने नदिया जिला के नवद्वीप से परिवर्तन रथ को रवाना किया था. हालांकि, प्रशासन ने इस यात्रा को यह कहकर मंजूरी देने से मना कर दिया था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी साल मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

लाइव अपडेट

नवद्वीप में भाजपा ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान

West Bengal Election 2021 Breaking News : बंगाल आ रहे जेपी नड्डा आज तारापीठ और झारग्राम में परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी
West bengal election 2021 breaking news : बंगाल आ रहे जेपी नड्डा आज तारापीठ और झारग्राम में परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी 1

नवद्वीप में भाजपा ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया. जेपी नड्डा ने जिस मैदान में किसानों के साथ भोजन किया था, उस मैदान में फैले कचरे को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को साफ किया. मैदान में प्लेट और प्लास्टिक के ग्लास बिखरे पड़े थे. भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उसे साफ कर दिया.

फिर बंगाल आ रहे हैं जेपी नड्डा, दो परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत

भाजपा के परिवर्तन रथ को रोके जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. मंगलवार (9 फरवरी) को वह दो परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखायेंगे. 1 बजे तारापीठ के चिल्लर मैदान से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे, तो झारग्राम के लालगढ़ सजीव संघ मैदान में 3:30 बजे दूसरे रथ को हरी झंडी दिखायेंगे. इससे पहले दिन में 12:30 बजे तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 2 बजे बामाख्यापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, तो 4:30 बजे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर. शाम 5:15 बजे झारग्राम में जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल में जेपी नड्डा दो परिवर्तन यात्रा से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

केंद्र निर्मम सरकार, गुजरात कभी बंगाल पर शासन नहीं कर पायेगा : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात अम्फान के बाद पश्चिम बंगाल को ‘मामूली रकम’ अग्रिम के तौर पर देने को लेकर सोमवार को केंद्र को ‘निर्मम सरकार’ बताया और कहा कि ‘गुजरात कभी भी बंगाल पर शासन नहीं कर पायेगा.’ 16वीं पश्चिम बंगाल विधानसभा के समापन सत्र के आखिरी दिन ममता बनर्जी ने उनके लेखानुदान को लेकर उनकी आलोचना करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. विपक्ष ने कहा कि ऐसा चुनाव पर नजर रखते हुए किया गया है.

भाजपा सांसद का विरोध

भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. झारग्राम के सीलदाय में विरोध प्रदर्शन की वजह से सांसद को अपनी गाड़ी मोड़कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा.

तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले दो विधायक ममता से मिले

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामने वाले दो विधायक सुनील सिंह और विश्वजीत दास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. बनगांव उत्तर के विधायक विश्वजीत दास एवं नोवापाड़ा के विधायक सुनील सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं. विधायकों ने कहा है कि अपने क्षेत्र में विकास से जुड़ी कुछ बातों के लिए वे मुख्यमंत्री से मिले थे.

भाजपा की रथ यात्रा के विरोध में सड़क पर तृणमूल छात्र परिषद

West Bengal Election 2021 Breaking News : बंगाल आ रहे जेपी नड्डा आज तारापीठ और झारग्राम में परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी
West bengal election 2021 breaking news : बंगाल आ रहे जेपी नड्डा आज तारापीठ और झारग्राम में परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी 2

भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान का विरोध करते हुए मालदा में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य सड़कों पर उतर आये. परिषद ने एक रैली निकाली, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की मालदा जिला अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मौसम नूर, मालदा जिला परिषद प्रमुख प्रतिभा सिन्हा, तृणमूल जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बबला सरकार, तृणमूल छत्र परिषद जिला अध्यक्ष प्रसून रॉय और अन्य उपस्थित थे.

विधानसभा में ममता, फिर सरकार बनायेगी तृणमूल कांग्रेस

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.

ममता बनर्जी पर दिलीप घोष का कटाक्ष

ममता बनर्जी पर दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा, ‘वो कह रहे हैं कि हमलोगों को बांग्ला संस्कृति की जानकारी नहीं है. जिन्हें बांग्ला की संस्कृति के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी है, उन्होंने बंगाल का क्या हाल कर दिया है? सब देख रहे हैं. लोग देख रहे हैं कि वे किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

ममता पर बरसे दिलीप घोष

बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर बरसे. उनके भतीजे को भी आड़े हाथ लिया. दिलीप गोष ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन-सी भाषा बोल रही हैं? उनका भतीजा किस भाषा का इस्तेमाल कर रहा है? दिलीप घोष ने कहा कि जड़ तो एक ही है, बांस अलग-अलग है.

34 नंबर नेशनल हाइ-वे पर भाजपा का धरना

बेलडांगा में भाजपा की रथ यात्रा को रोके जाने के विरोध में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने 34 नंबर नेशनल हाइ-वे पर धरना दिया. उन्होंने पुलिस के फैसले का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की.

भाजपा नेताओं ने किया आदेश का उल्लंघन : बेलडांगा पुलिस

बेलडांगा पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता उस रास्ते से आगे बढ़ रहे थे, जहां जाने की उन्हें अनुमति नहीं दी गयी थी. भाजपा नेताओं ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से नवादा, हरिहरपाड़ा के रास्ते बहरमपुर जाने की योजना बनायी थी. लेकिन, पुलिस ने उन्हें नेशनल हाइवे के रास्ते जाने की अनुमति दी थी. लेकिन, भाजपा नेताओं ने इस आदेश का उल्लंघन किया और गांव के रास्ते रथ ले जाने पर अड़ गये. इसलिए पुलिस को इन्हें रोकना पड़ा.

West Bengal Election 2021 Live Breaking News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवर्तन रथ को शनिवार को मुर्शिदाबाद जिला के बेलडांगा में रोक दिया गया. भाजपा ने यह जानकारी दी. कहा गया है कि प्रशासन ने भाजपा की रथ यात्रा को मंजूरी देने से मना कर दिया है. हालांकि, भगवा दल अपनी रथ यात्रा जारी रखने पर अडिग है. ज्ञात हो कि भाजपा ने राज्य में 5 रथ यात्रा निकालने की योजना बनायी थी. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन, मुख्य सचिव ने भाजपा से कहा कि यात्रा के लिए वह स्थानीय प्रशासन से अनुमति ले. अब तक भाजपा की रथ यात्रा को प्रशासन की मंजूरी नहीं मिली है. शनिवार को जेपी नड्डा ने नदिया जिला के नवद्वीप से परिवर्तन रथ को रवाना किया था. हालांकि, प्रशासन ने इस यात्रा को यह कहकर मंजूरी देने से मना कर दिया था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी साल मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें