hemant soren jhargram rally latest news, hemant soren on jhargram rally : झारग्राम/जामदा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद किया. झारग्राम के जामदा उतरायण क्लब मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भारत में आज ऐसी सरकार है, जिसने इस देश को कुछ नहीं दिया. इस देश के पूर्वजों की संपत्ति बेच कर इसे चलाया जा रहा है. कभी ट्रेन, कभी एयरपोर्ट, तो कभी हवाई जहाज की बिक्री हो रही है. वह दिन दूर नहीं जब इस देश में खून सस्ता और पानी महंगा होगा.
वर्तमान में चिंता का विषय है कि आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों को चक्की में पीसा जा रहा है. आनेवाले समय में हमलोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा. जिस तरीके से हमलोगों के विरुद्ध नये-नये कानून बन रहे हैं, उससे गरीबों का जीना दूभर हो जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
श्री सोरेन ने कहा कि अभी गणतंत्र दिवस के दिन हमने देखा कि भारत देश आजाद होने के बाद भी किसानों के साथ क्या सलूक किया गया. हम लोग कहते हैं कि भारत कृषि प्रधान देश है. हमारे पूर्वजों ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था, लेकिन लगता है अब किसानों के लिए इस देश में जगह नहीं है. रैली में मंत्री चंपई सोरेन, विधायक समीर मोहंती, रामदास सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम बंगाल प्रभारी बिट्टू मुर्मू, हिदायत खान ने भी जनसभा को संबोधित किया.
Posted By : Sameer Oraon