हल्दिया (रंजन माइती) : हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया गया. हमले में 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि दो लोगों की हालत गंभीर है. इनमें से एक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थित असामाजिक तत्वों पर लगाया गया है. भाजपा कहना है कि इस हमले में उसके 5 कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. दो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिसमें एक की हालत बेहद गंभीर है.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम स्थित 2 नंबर ब्लॉक के आमदाबाद के 2 नंबर ग्राम पंचायत में स्थित नूतन बाजार क्षेत्र में हमला हुआ. बताया गया है कि शनिवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर प्रचार अभियान चलाया जा रहा था.
Also Read: बंगाल पहुंचने से पहले ही हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लेक्स फाड़े गये
इसी दौरान अचानक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर असामाजिक तत्वों के एक झुंड ने हमला कर दिया. आरोप है कि जिन लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया, वे तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. हमले में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को महेशपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को तमलूक के जिला अस्पताल भेज दिया गया. इनमें से एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक थी. उसे तमलूक जिला अस्पताल से कोलकाता के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्दिया से करेंगे बंगाल चुनाव 2021 का आगाज
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हल्दिया में एक राजनीतिक रैली करेंगे. बताया जा रहा है कि वह भाजपा के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. प्रधानमंत्री को यहां एक सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होना है. सरकारी समारोह से पहले हल्दिया में राजनीतिक रैली होगी.
Posted By : Mithilesh Jha