23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: बीरभूम के नलहाटी में मालगाड़ी हुई बेपटरी, मरम्मती का काम शुरू

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी रेल गेट के पास शुक्रवार देर रात एक मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना के बाद उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी रेल गेट के पास शुक्रवार देर रात एक मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना के बाद उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. सूचना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मती का काम शुरू हुआ. बताया जाता है कि कल रात रामपुरहाट नलहाटी रेल लाइन के मध्य एक मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतर कर पलट गई. रेल सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी अजीमगंज से रामपुरहाट जा रही थी. तभी नलहाटी रेलवे स्टेशन से निकलने के कुछ ही दूरी पर रेल गेट के पास यह हादसा हो गया.

Also Read: Witchcraft in West Bengal: डायन-बिसाही के शक में आदिवासी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, जानें पूरा मामला

घटना की जांच हुई शुरू

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज हुई उसके बाद देखा गया कि मालगाड़ी की तीन बोगी लाइन से उतर कर पलट गई. इस घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर मालगाड़ी के पलटी खाए तीनों बोगियों को उठाने की कोशिश में जुट गए हैं. किस कारण से हादसा हुआ इसे लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई है .अभी तक रेलवे की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है. मालगाड़ी के पलटने से उक्त रेल लाइन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें

03412 बड़हरवा रामपुरहाट

13012 हावड़ा इंटरसिटी

03087 रामपुरहाट मेमू

03077 अजीमगंज रामपुरहाट मेमू

03093 अजीमगंज रामपुरहाट एक्सप्रेस

13028 हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस

13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस

13018 गणदेवता एक्सप्रेस

13404 वनांचल एक्सप्रेस समेत अन्य कई मेमू ट्रेन

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें