18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री निर्मल मांझी कोरोना से संक्रमित, पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत

Coronavirus in West Bengal, WB Labour Minister Nirmal Manjhi, Nirmal Maji, Kolkata Police, Kolkata Armed Police, Covid-19 Pandemic: पश्चिम बंगाल सरकार में एक मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, तो एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है. मंत्री निर्मल मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार में एक मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, तो एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी है. मंत्री निर्मल मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के श्रम मंत्री में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें शनिवार रात को कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि उलुबेरिया उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक को हल्का बुखार है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत है. अधिकारी ने कहा, ‘वह ठीक हैं. हम उनकी करीब से निगरानी कर रहे हैं. उनकी अन्य बीमारियां चिंता का विषय हैं.’ सूत्रों ने बताया कि माझी को सितंबर में मस्तिष्काघात हुआ था और वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे. राज्य में कई विधायक और मंत्री की कोरोना से मौत हो गयी. कई मंत्री और विधायक संक्रमित भी हुए हैं.

कोलकाता में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत : कोविड-19 के चलते कोलकाता सशस्त्र पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की रविवार सुबह मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 55 साल के सिद्धांत शेखर डे बीते कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे थे. उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से कोलकाता में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Durga Puja 2020: PM नरेंद्र मोदी के संबोधन का बंगाल के 10 दुर्गा पूजा पंडालों में किया जायेगा सीधा प्रसारण

कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने डे के निधन पर शोक व्यक्त किया. शर्मा खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे. उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 के चलते हमने अपने साथी एएसआइ सिद्धांत शेखर डे को खो दिया. शोक की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए डे को सलाम.’

Also Read: Indian Railways News/IRCTC: पूर्व रेलवे बिहार से दिल्ली और यशवंतपुर, तो दक्षिण पूर्व रेलवे बंगाल से ओड़िशा व केरल के लिए चलायेगा नयी ट्रेनें

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें