पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से 4 दिवसीय नार्थ बंगाल दौरे पर जा रही है. इस दौरान माल नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान मारे गये 8 लोगों के परिजनों से भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी . सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री घटनास्थल का जायजा लेगी.इसके साथ ही 18 को सीएम जलपाईगुड़ी में प्रशासनिक बैठक करेंगी. जिले में चल रही योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगी. इस दौरान वे कई दिशा-निर्देश भी दे सकती हैं. 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी के काबाखाली में विजया सम्मेलिनी का आयोजन किया गया है. सीएम इस विजया सम्मेलिनी में शामिल होंगी. वहीं 20 अक्टूबर को वह कोलकाता में वापसी करेंगी.भाजपा की ओर से इस दौरे को लेकर तंज कसने का सिलसिला भी शुरु हो गया है .
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नार्थ बंगाल दौरे को लेकर भाजपा समर्थकों ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मरे हुए लोगों पर राजनीति करने जा रही है .जब कोई भाजपा दल का नेता जाता है तो उसे दिखावा करार दिया जाता है अब मुख्यमंत्री के दौरे को क्या कहा जाएगा वहीं विपक्ष के नेताओं का कहना है कि भाजपा को हर बात में राजनीति करने की आदत है. ममता सरकार काम करने में विश्चास रखती है और बंगाल की जनता को सब जानती है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की घटना के बाद मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा की थी,वहीं राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन दस्ता (एनडीआरएफ) ने पूरी ताकत से बचाव अभियान चलाया है. इसमें पुलिस, सिविल गार्ड और स्थानीय युवाओं की मदद से कुल 70 लोगों को बचाया गया है. उन सभी का योगदान सराहनीय था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर मालबाजार जाकर परिजनों से मिल कर उनका दर्द बांटने की कोशिश करेंगी. इसके साथ ही इस 4 दिवसीय दौरे के दौरान कई बड़ी घाेषणाओं की उम्मीद भी जताई जा रही है.