23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: बिधाननगर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

West Bengal News, Kolkata News, Bidhan Nagar Police Commissioner, Policemen Found Coronavirus Positive: कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में छह कर्मियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. राज्य में अभी तक करीब 200 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कमिश्नर ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि लेक पुलिस थाना में तैनात पांच पुलिसकर्मी और बिधाननगनर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद इमारत को सैनिटाइज किया गया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में छह कर्मियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. राज्य में अभी तक करीब 200 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कमिश्नर ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि लेक पुलिस थाना में तैनात पांच पुलिसकर्मी और बिधाननगनर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद इमारत को सैनिटाइज किया गया.

उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मियों को पृथकवास (कोरेंटिन) में रहने को कहा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘उनके संपर्क में आये सभी पुलिसकर्मियों की भी जांच की जायेगी. हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.’ इस बीच, बांकुड़ा जिले के उंडा पुलिस थाने के भी तीन पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि आसनसोल के पुलिस कमिश्नर, दुर्गापुर पुलिस के आयुक्त सुकेश जैन भी कुछ दिन पहले वायरस की चपेट में आ गये थे. पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 58,718 तक पहुंच गयी है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की एक दिन पहले जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,372 हो गयी. बुलेटिन के मुताबिक, 40 मौत के मामलों में से 39 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. राज्य में 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,341 नये मामले सामने आये थे.

Also Read: West Bengal Complete Lockdown: लॉकडाउन के दूसरे दिन बंगाल में थम गया जनजीवन, एक दिन में 3,800 लोग हुए थे गिरफ्तार

रविवार को जिन 40 लोगों की मौत हुई, उनमें से कोलकाता में 17, हावड़ा में 9, उत्तर 24 परगना में 5, दक्षिण 24 परगना में 4, हुगली और दार्जीलिंग में 2-2 जबकि उत्तर दिनाजपुर में एक मरीज की मौत हुई. वहीं, रविवार को सामने आये नये मामलों में से कोलकाता में 648, उत्तर 24 परगना में 542, हावड़ा में 291, दक्षिण 24 परगना में 133, हुगली में 127 और दार्जीलिंग में 123 मामले सामने आये. बाकी 477 नये मामले राज्य के अन्य जिलों में सामने आये.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 19,595 हो गयी है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2,097 रोगियों को छुट्टी भी मिल गयी, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 64.29 प्रतिशत हो गयी. पश्चिम बंगाल में अब तक 37,751 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शनिवार से कुल 16,045 नमूनों की जांच हुई है.

Also Read: Soja Banglay Bolchhi : तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को घेरने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू किया अभियान

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें